विकासनगर । ग्राम सभा नवाबगंज एवं एंफील्ड ग्रांट के किसान प्रमुखों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों की मांग को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से प्रेषित किया।
किसानों ने बताया कि विकास नगर क्षेत्र में इस बार जो धान की फसल लगाई गई है उसमें एक अज्ञात बीमारी आ गई है जिस पर कोई दवाई भी असर नहीं कर रही है और इसके कारण सारी धान की फसल खराब हो चुकी है l किसानों ने कर्जा लेकर यह धान की फसल लगाई थी आज फसल खराब हो चुकी है और किसान कर्ज में डूबा हुआ है और बहुत परेशान है l किसानों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से मांग की कि वह उन सभी खेतों का मुआयना करवा लें जहां पर धान लगाई गई है और किसानों को मुआवजा दें l
इस मौके पर मौजूद ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष तथा कांग्रेस के नेता भास्कर चुग, नवाबगंज ग्राम सभा की ग्राम प्रधान शबाना मलिक एवं समाजसेवी जाबिर मलिक ने उप जिलाधिकारी विकास नगर से आग्रह किया के क्षेत्र का किसान वास्तव में इस समय बहुत परेशान है और धान की तमाम फसल खराब होने के कारण किसान को मुआवजा दिया जाना बहुत अधिक आवश्यक है l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि कर्ज में डूबा हुआ किसान राहत की सांस ले सके l
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हुकम सिंह नसीम आलम राजेंद्र सिंह राजेंद्र पाल महेंद्र पाल सोहनलाल हरविंदर सिंह सतीश पाल नाथीराम कृष्ण लाल मूसा कुलदीप सिंह शेर सिंह अमित योगेश ऋषि पाल रामेश्वर सुरेंद्र सलीम अनिल फकीरचंद सतीश रवि डोगरा बालू वाला आलमगीर राजकुमार सुरेश विनय सोमपाल दुर्गेश विजय सहित अनेक किसान शामिल रहे l