व्हाट्सएप पर महानुभावों की डीपी लगाकर लोगों से धोखाधडी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। पुलिस को मिली बडी सफलता, व्हट्सअप पर महानुभावों की डीपी लगाकर स्वंय को उच्चतम न्यायालय का न्यायमूर्ति बताकर लोगों से धोखाधडी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों मनोज कुमार पुत्र जुगल किशोर पता 110 महागुन मेपल सेक्टर 50 नोएडा उत्तर प्रदेश, उम्र 52 वर्ष, राजीव अरोड़ा पुत्र श्री हेमराज निवासी बरनाला पंजाब उम्र 54 वर्ष, हाल पता महागुन मेपल सेक्टर 50 को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

08 जुलाई को उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, एसटीएफ देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी कि एक साइबर गिरोह जो कि न्यायमूर्ति / महानुभावों की फोटो अपने मोबाइल की डीपी पर लगा कर भारत सरकार के मंत्रालयों एवं राज्य सरकार के मंत्रालयों एवं विभिन्न वरिष्ठ अधिकारिगणों को अपने प्रभाव में लेकर आम लोगों से काम करवाने के एवज में ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं एवं जगह-जगह लाखों रुपए लोगों से काम करवाने के एवज में ले रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2022 धारा 419/420 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया। प्रकरण की जांच में प्रथम दृष्टया नोएडा एवं दिल्ली के आसपास एक ऐसे गिरोह का सक्रिय होना प्रकाश में आया जो न्यायमूर्ति , महानुभाव एवं वरिष्ठ मंत्री गणों के पद नाम का उपयोग कर एवं उनके फोटो अपने मोबाइल की डीपी पर लगा कर कई लोगों से काम करवाने की एवज में मोटी धनराशि एकत्रित कर रहा है।

जांच के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त हुई, जो कि मनोज कुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ एवं उक्त नम्बर के द्वारा कुछ दिन पूर्व भी न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय की डीपी अपने मोबाइल पर लगा कर स्वंय को न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय बताते हुए शासन में तैनात एक वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी से काम कराने के लिए फोन एवं मैसेज किया जाना प्रकाश मे आया तथा दिनांक: 06-07-2022 को जब उक्त व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति व दो महिलाओं के साथ सचिवालय में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से मिले तो उनके द्वारा भी स्वंय को उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति बताने वाले उक्त व्यक्ति पर शक जाहिर किया गया था।
गठित टीम द्वारा उक्त तथ्यों को भी विवेचना में लाकर उक्त संदिग्ध नंबरों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई तथा संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद नोएडा उत्तर प्रदेश में जाकर स्थानीय मुखबिरों व अन्य माध्यमों से उक्त संदिग्ध गिरोह के सम्बन्ध में गोपनीय सूचनाएं संकलित की गयी। प्रमाणित सूचना एवं तथ्यों के आधार पर दिनांक 9 जुलाई 2022 को पुलिस टीम द्वारा जनपद नोएडा, सेक्टर 50 महागुन मेपल सोसाइटी में रेड/दबिश डाली गई, जहां पर दो व्यक्ति मौजूद मिले। उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनसे प्राप्त मोबाइल फोनों को चैक किया गया तो दोनों व्यक्तियों के मोबाइल नंबर पर कई मंत्रालयों के नंबर एवं कई वीआईपी के नंबर सेव होना ज्ञात हुआ तथा उक्त मोबाइल नम्बरों से शासन केे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को न्यायमूर्ति /महानुभावों के नाम से मैसेज किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोबाइलों व सिम कार्ड को अपने कब्जे में लेकर मौके से दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ नई दिल्ली में कई मुकदमें दर्ज है ,अभियुक्तों के शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर:-1- प्रभारी निरीक्षक विद्या भूषण नेगी 2- उ0नि0 पंकज कुमार 3- आरक्षी पंकज, लोकेंदर, म0आरक्षी मंजू राज

टीम एसटीएफ में – उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी , हेड कांस्टेबल देवेंद्र भारती , कांस्टेबल प्रमोद 4- कांस्टेबल अनूप भाटी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची में सूरज नेगी को मिला स्थान

Spread the love पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा एवं पूर्व विधायक रणजीत रावत का आभारउत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा द्वारा राज्य में कांग्रेश के पक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बात रखने के लिए पैनलिस्टोंकी नियुक्ति की गई है ।जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग से वरिष्ठ कांग्रेसी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279