ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में न्याय पंचायत रामगढ़ में राशन कार्ड ऑनलाइन वेरिफिकेशन एवं ऑथेंटिकेशन हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकांश लोगों के राशन कार्ड मौके पर ऑनलाइन पाए गए मात्र 11 लोगों के राशन कार्ड जिसमें से पाँच राशन कार्ड जो ऑनलाइन नहीं पाए गए उन्हें मौके पर ही ऑनलाइन किया गया एवं छ राशन कार्ड जो पूर्व से ऑनलाइन थे परंतु उनका विवरण सही अंकित नहीं पाया गया जिसे मॉडिफाई कर मौके पर ही अप्रूव किए गए।
शिविर में ग्रामसभा लोसज्ञानी, ग्राम रामगढ़ तल्ला बोहराकोट, हरतोला आदि ग्राम सभाओं के राशन कार्ड धारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शिविर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग से पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पंचायती राज विभाग से ए बी डी ओ रामगढ,़ रमेश जोशी, ए डी ओ पंचायत गोपाल वर्मा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कंचन नाथ गोस्वामी उपस्थित थे । स्थानीय जनता द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।