अमित शाह देहरादून से करेंगे सहकारिता विभाग की योजनाओं का शुभारम्भ ,950 स्थानों पर होगा कार्यक्रम का प्रसारणः डॉ. धनसिंह रावत

Spread the love

देहरादून।देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह देहरादून में शनिवार को राज्य की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का शुभारम्भ करेंगे। सहकारिता विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्यभर के 950 से अधिक स्थानों पर किया जायेगा। जिसमें 650 पैक्स समितियां, 13 सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय तथा 300 अन्य बैंक शाखाएं एवं 40 साइलेज वितरण केन्द्र शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री को उपहार स्वरूप ‘गंगाजली’ एवं पर्वतीय शैली के काष्ठ निर्मित परम्परागत घर की प्रतिकृति प्रदान की जायेगी। केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ लम्बी चर्चा की। बैठक में डॉ. रावत ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपते हुए अपने काम पर जुट जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री आगामी 30 अक्टूबर को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी योजना एवं पैक्स कम्प्युटराइजेशन का शुभारम्भ देहरादून में बन्नू स्कूल के मैदान से करेंगे। घसियारी योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का प्रदेशभर में 950 से अधिक स्थानों पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिसमें 650 पैक्स समित, सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय एवं अन्य 300 बैंक शाखाओं सहित 40 साइलेज वितरण केन्द्र शामिल है। उन्होंने कहा कि पैक्स समितियों एवं बैंक शाखाओं में संबंधित प्रबंधक, अधिकारी, समिति के सदस्य एवं स्टॉफ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, पैक्स कम्पयूटराइजेशन के शुभारम्भ अवसर पर विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्ध’ का विमोचन करेंगे साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चैक भी वितरित करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय गृह मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ होते ही साइलेज वितरण केन्द्रों पर विभागीय कार्मिकों द्वारा लाभार्थियों को साइलेज के पैकेज वितरित किये जायेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का भव्य स्वागत किया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर कर ली गई है। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप विशेष रूप से तैयार की गई ‘गंगाजली’ एवं उत्तराखंड के पर्वतीय शैली के परम्परागत घरों की काष्ठ निर्मित प्रतिकृति भेंट की जायेगी। ‘गंगाजली’ सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन का एक महत्वकांक्षी उत्पाद है, जिसे देवप्रयाग में तैयार किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि भागीरथी एवं अलकनंदा के संगम स्थल देवप्रयाग में ब्रह्ममूर्त के समय गंगाजल को निकाल कर इसका वैदिक मंत्रोच्चरण से शुद्धिकरण किया जाता है। इसके उपरांत इसे हस्त निर्मित मिट्टी के कलशों में पैक किया जाता है। सहकारिता विभाग की इस पहल से जहां एक ओर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है वहीं सनातन परांपरा को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

बैठक में निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक रामिन्द्रा मंद्रवाल, एम.पी. त्रिपाठी, मान सिंह सैनी, सुभाष चन्द्र गहतोरी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पौड़ी नरेन्द्र रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरिद्वार प्रदीप चौधरी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी सुभाष रमोला सहित अन्य विभागय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देव भूमि युवा संगठन ने भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 30-अक्टूबर गाँधी पार्क में धरना देने हेतु जनजागरण अभियान चलाया

Spread the love देहरादून।देव भूमि युवा संगठन द्वारा भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखण्ड के बैनर तले 30-अक्टूबर गाँधी पार्क में धरना देने हेतु जनजागरण अभियान चलाया साथ ही सभी संस्था व क्षेत्र वासियों से विनम्र अपील क़ी है कि प्रदेश में हिमाचल राज्य क़ी तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279