अतिवृष्टि से प्रभावित आवासीय भवनों को हुई क्षति के लिए प्रभावित परिवारों को राहत राशि उपलब्ध कराई गई है :परमानंद राम

Spread the love

रुद्रप्रयाग। विगत दिनों तहसील जखोली क्षेत्रांतर्गत भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से क्षेत्र के कई गांवों के आवासीय भवनों, गौशाला एवं कृषि भूमि को काफी नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रभावित आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी विद्युत, सड़क, पेयजल आदि विभागों को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर क्षति का आंकलन करते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि वितरित कराने के निर्देश दिए गए।

        जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व टीम द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर घरों एवं फसलों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम ने अवगत कराया है कि अतिवृष्टि से प्रभावित आवासीय भवनों को हुई क्षति के लिए प्रभावित परिवारों को राहत राशि उपलब्ध कराई गई है जिसमें ग्राम लुठियाग के विजय पाल सिंह पुत्र समन सिंह का आवास गंभीर क्षतिग्रस्त हुआ है जिनको 1 लाख, 1 हजार नौ सौ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है इसके साथ ही लुठियाग गांव के भरपूर सिंह पुत्र शूरवीर सिंह, राकेश सिंह पुत्र भरत सिंह, मकान सिंह पुत्र कर्ण सिंह, महावीर सोहन सिंह पुत्र बचन सिंह, मुकेश सिंह पुत्र भरत सिंह, दीपक सिंह पुत्र दरवान सिंह, रूपचंद्र सिंह पुत्र मूलचंद सिंह, दीवान सिंह पुत्र सरोप सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र हीरा सिंह, कुंवर सिंह पुत्र गोकुल सिंह, बचन सिंह पुत्र जीत सिंह, प्रेम सिंह पुत्र रामचंद सिंह के आवास आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनको 5-5 हजार दो-दो सौ रुपए की मुआवजा राशि वितरित की गई है। उन्होंने अवगत कराया कि राजस्व टीम द्वारा हिलांऊ गदेरे में बादल फटने से क्षति का आंकलन किया गया है जिसमें राजस्व ग्राम घरड़ा, मखेत, कोटी, बैनोली, पाला कुराली, लुठियाग, त्यूंखर, लौंगा के 239 व्यक्ति प्रभावित हुए है तथा 9.011 है. कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई है।
         अधिशासी अभियंता लोनिवि जे.एस. रावत ने अवगत कराया है कि भारी वर्षा के कारण जो सड़क मार्ग बाधित हो गए थे जिसमें तिलवाड़ा-घनसाली-टिहरी, अमकोटी-त्यूंखर, कोटी-धान्यूं-घरड़ा, आश्रम-घरड़ा-मखेत, त्यूंखर-चिरबटिया मार्ग अवरुद्ध हो गए थे जिनको यातायात के लिए कल श्यायं को ही खोल दिया गया था तथा मलवा की सफाई, दीवारें क्षतिग्रस्त, स्कवर आदि मरम्मत कार्यों पर 25 लाख का व्यय होने का अनुमान है।

          अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह ने अवगत कराया है कि जखोली-त्यूंखर में 4 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 5 पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें 6 लाख व्यय होने का अनुमान है। लुठियाग में 4 पेयजल योजनाएं तथा 5 स्रोत क्षतिग्रस्त, 20 केएल टेंक क्षतिग्रस्त हुआ है जिसमें 9 लाख व्यय होने का अनुमान है। सकलाना में 32 एमएम की 200 मीटर की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त तथा 2 स्रोत क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें 1 लाख 50 हजार व्यय होने का अनुमान है। घरड़ा में एक पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई जिसमें 1 लाख व्यय होने का अनुमान है। लौंगा में दो पेयजल योजनाएं तथा तीन स्रोत क्षतिग्रस्त हुए है जसमें 2 लाख व्यय होने का अनुमान है। तथा चिरबटिया में 2 पेयजल योजनाएं तथा 3 स्रोत क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें 5 लाख व्यय होने का अनुमान है। उक्त गांवों में ग्रामीणों की पेयजल हेतु स्थाई व्यवस्था हेतु कार्य प्रगति पर है। अधिशासी अभियंता पेयजल नवल कुमार ने अवगत कराया है कि जवाड़ी-रौठिया पेयजल योजना मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के 52 तोक प्रभावित हुए हैं। जिनके मरम्मत कार्य में 25 लाख व्यय होने का अनुमान है। क्षेत्र में पानी की व्यवस्था हेतु पूर्व से संचालित लाइनों से की जा रही है।

            अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि जखोली क्षेत्रांर्गत भारी बारिश के कारण 33 केवी लाइन के दो पोल ग्राम चिरबटिया में 08 विद्युत पोल, बुढना में 03 विद्युत पोल तथा त्यूंखर में 03 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिन पर 6 लाख का व्यय होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उक्त गांवों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है।
       

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति

देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…

2 mins ago

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार पर रोक, 21 जनवरी शाम 5 बजे से लागू

देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…

5 mins ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में डीएम ने दी अल्ट्रासाउंड मशीन, हफ्ते में दो बार बैठेंगे रेडियोलॉजिस्ट

देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…

26 mins ago

हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से डॉ. मदन लाल ब्रह्म भट्ट का त्यागपत्र स्वीकार, डॉ. ओंकार सिंह को अंतरिम कुलपति नियुक्ति

देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…

20 hours ago

23 जनवरी 2025 को मतदान हेतु नगर निकाय क्षेत्र के शिक्षक / कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…

20 hours ago

पौड़ी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनी धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…

21 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279