देहरादून । पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय रौतेला फायर की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त होने पर पुलिस मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा श्री अजय रौतेला को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने श्री अजय रौतेला द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्याे की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। अन्त में श्री अजय रौतेला ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वह अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके।
श्री अजय रौतेला ने वर्ष 1990 में प्रान्तीय पुलिस सेवा जॉइन करने के उपरान्त कानपुर, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रूद्रप्रयाग जैसे जनपदों में नियुक्त रहकर अपना अतुल्य योगदान दिया । वर्ष 2005 को भारतीय पुलिस सेवा में इंडक्शन हुये तथा भारत सरकार द्वारा वर्ष 2001 बैच आवंटित किया गया। वर्ष 2015 में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के उपरान्त गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारी एवं अपर सचिव गृह के पद पर नियुक्त रहे तथा वर्ष 2019 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर गढ़वाल परिक्षेत्र व कुमाऊँ परिक्षेत्र प्रभारी, पुलिस महानिरीक्षक फायर एवं महा समादेष्टा होमगार्ड व सिविल डिफेन्स के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे। भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2010 में पुलिस पदक तथा उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2017 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी- श्री पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- श्री पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी श्रीमती विमला गुंज्याल सहित सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…