त्यूनी अटाल के पास दो वाहनों की टक्कर में एक वाहन गहरी खाई में गिरा एक कि मृत्यु

Spread the love

त्यूनी।त्यूनी मीनस मोटरमार्ग के पड़ाव अटाल के पास दो वाहनों के आपसी टक्कर से एक वाहन बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।जिसमें एक व्यक्ति घायल और एक की मौके पर मौत हो गई थी।पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला ।पुलिस ने मौके पर पंचायत नामा भर कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए त्यूणी भेजा।घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा।

थाना त्यूनी ने बताया कि अटाल के पास मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंट की खबर मिली जिस पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची ।जंहा दो वाहनों के टक्कर से एक वाहन बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी जिसमें केवल राम पुत्र श्री तुलसी राम निवासी ग्राम भाटगढ पो0ओ0 पवान थाना नेरवा, जिला शिमला। की मौके पर मौत हो गयी थी। व बलवीर पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम मोराड थाना शिलाई हि0प्र0 घायल थे।मृतक का पंचनामा कर और घायल को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संजय भट्ट के नेतृत्व में धर्मपुर विधानसभा में दर्जनों ने ली 'आप' की सदस्यता

Spread the love देहरादून। देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में दर्जनों लोगों ने प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। धर्मपुर विधानसभा के रेसकोर्स क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग आप पार्टी से जुड़े। पार्टी से जुड़ने वाले लोगों का कहना था कि जब दिल्ली […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279