देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन, राजपुर स्थित सीनियर सिटीजन काम्पलेक्स सोसाइटी एवं किशन नगर चैक स्थित आत्माराम धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग व्यक्तियों को सम्मानित किया और उन्हें भेंट स्वरुप इम्युनिटी किट प्रदान किये। इस इम्युनिटी किट में सैनिटाईजर, काड़ा, साबुन एवं च्वयनप्राश शामिल रहा।
अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए विधायक गणेश जोशी ने देश के नौजवानों से बुजुर्गो का सम्मान करने की अपील की। उन्होनें कहा कि जिस घर में बुजुर्ग न हो, वह घर अंत की ओर जाता है। विधायक जोशी ने बताया कि वह रोज प्रातः जब भी अपने घर से जाते हैं तो सर्वप्रथम अपनी माता के चरणस्पर्श कर उनका आर्शीवाद लेते हैं। विधायक जोशी ने कहा कि आज का यह दिन वर्ष 1991 से विश्व के कई देशों में मनाया जाना प्रारम्भ हुआ था और इस दिन को हमने एक अभियान के तौर पर लिया, ताकि नौजवानों को बुजुर्ग सेवा के प्रति सीख मिल सके। विधायक जोशी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
वरिष्ठ नागरियों ने सम्मान दिये जाने के लिए विधायक गणेश जोशी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि कोरोना काल में हम कार्यक्रम में आने से डर रहे थे किन्तु विधायक जोशी का स्नेह पाकर वह अत्यधिक प्रसन्न हो गये हैं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री राकेश जोशी, राहुल रावत, पार्षद नन्दनी शर्मा, ज्योति कोटिया, कैप्टन खेमबहादुर थापा, कैप्टन चन्द्रवीर थापा, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, अजय राणा, अजीत सिंह, यशवीर चैहान, कंचन ठाकुर, सीनियर सिटीजन काम्प्लेक्स के अध्यक्ष सोहम आनन्द, सचिव केएल जिंदल आदि उपस्थित रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…