पिथौरागढ़ । महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित बेटी बचाओ- बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत भावी कार्ययोजना को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु बेटी बचाओ- बेटी पढाओ योजना की भावी कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा इस वर्ष जनपद के अन्तर्गत स्थापित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को डिजिटाईज्ड किये जाने पर जोर दिया गया ताकि अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर नजर रखी जा सके तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावासों, जनपद के महाविद्यलयों एवं नर्सिंग कालेजों में बालिकाओं के लिए पुस्तकालयों के निर्माण हेतु धनराशि दिये जाने का निर्णय लिया गया! इन पुस्तकालयों में भविष्य में प्रतिभाग की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, एडीपीआरओ गंगा वल्दिया, सीडीपीओ पुष्पा गर्ब्याल,आदि उपस्थित रहें ।