रूद्रप्रयाग।केदारनाथ धाम एवं श्री बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार आज रुद्रप्रयाग पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक ने जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों पर तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल श्री अभिनव कुमार, परिक्षेत्र 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक श्री केदारनाथ धाम एवं श्री बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग एवं जनपद चमोली के भ्रमण के क्रम में आज सांयकाल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचे, महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के समक्ष पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के संबंध में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिखाया गया।
तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गोष्ठी में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों,थाना प्रभारियों को महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों पर तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । उन्होंने साइबर अपराधों में उतरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत प्रशिक्षित कार्मिकों का पूल तैयार करते हुए समस्त थाना चौकियों में नियुक्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया । पुलिस महानिरीक्षक ने समस्त पुलिस कर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क धारण करने तथा नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनी दैनिक आदतों में शुमार किये जाने हेतु निर्देशित किया ।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस द्वारा समय-समय पर मानवीय कार्य किए गए हैं, जिससे पुलिस की छवि आम जनमानस में बेहतर हुई है, इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते हुए आम जनता में पुलिस की छवि को बनाए रखा जाए।
इस अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…