देहरादून ।देहरादून यातायात पुलिस ने आईएमए परेड 05 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक यातायात डाइवर्ट प्लान किया है ।परेड के दौरान आई.एम.ए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आई.एम.ए. की तरफ जीरो जोन रहेगा ।बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आई.एम.ए. के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।
प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आई.एम.ए. एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर जा सकेगा । उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा ।
विकासनगर / पोंटा साहिब की ओर से देहरादून आने वाले भारी वाहनों को हऱर्बटपुर चौक / धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास की ओर डाइवर्ट किया जायेगा । उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे ।
सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा ।
देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस / शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।
दिनांक 05.12.2020 * 07.00 बजे से 12.30 बजे तक समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 08.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक समस्त भारी वाहन सांय 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 09.12.2020 16.30 बजे से 19.30 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः16.15 बजे से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 10.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 19.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः06.45 बजे से12.45 तक व सांय 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 11.12.2020 07.30 बजे से 11.00 बजे तक व सांय 16.30 बजे से 20.30 बजे तक
समस्त भारी वाहन प्रातः07.15 बजे से 11.15 तक व सांय 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 12.12.2020 07.00 बजे से 12.30 बजे तक
समस्त भारी प्रातः 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें। पुलिस ने उक्त तिथियों में आमजन से अपील है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुये दुपहिया वाहनों का प्रयोग करे ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…