आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस है तैयार

Spread the love

आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत ज यात्रा व्यवस्थाओं को सकुशल सम्पादन किये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भी अपनी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं

पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में प्रेस वार्ता की गयी।● इस वर्ष के यात्रा काल में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गयी है। यात्राकाल अवधि में रुद्रप्रयाग से लेकर श्री केदारनाथ धाम तक 03 पुलिस उपाधीक्षक, 05 निरीक्षक, 02 यातायात निरीक्षक, 26 उपनिरीक्षक, 02 महिला उपनिरीक्षक, 250 आरक्षी व मुख्य आरक्षी 45 महिला आरक्षी, 11 सैक्शन पीएसी, 70 होमगार्ड, 200 पीआरडी तथा पर्याप्त संख्या मे एलआईयू, फायर व संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।● सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु इस वर्ष अलग प्रकार का यातायात प्लान बनाया गया है। सोनप्रयाग एवं सीतापुर स्थित पार्किंगों के भर जाने की स्थिति में अलग-अलग स्थानो (सीतापुर से फाटा, गुप्तकाशी, बांसवाड़ा अगस्त्यमुनि ग्राउण्ड) पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अपेक्षाकृत चौड़े हिस्सों को अस्थायी पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया है। जहां पर वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जायेगा, ताकि, यातायात निर्बाध रूप से चले। ●

इस बार के यात्राकाल में यातायात व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा बनाये गये यातायात प्लान के अनुसार यात्रा मार्ग को कुण्ड से सोनप्रयाग के बीच 03 जोन एवं 07 सेक्टर में बांटकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गयी है। यातायात संचालन हेतु 02 निरीक्षकों 04 उपनिरीक्षकों सहित पर्याप्त संख्या में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के पुरुष एवं महिला जवानों की तैनाती की गयी है। ● चिन्हित किये गये स्थायी एवं अस्थायी पार्किंग स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग भी मांगा गया है। साथ ही इस वर्ष अत्यधिक यातायात बढ़ जाने की दशा में कुण्ड से गुप्तकाशी तक 02 वैकल्पिक मार्गों को भी चयनित किया गया है। भीरी से गिंवाड़ी पुल होते हुए लमगौण्डी तिराहा से गुप्तकाशी तक जाने हेतु तथा वापसी में कालीमीठ तिराहा से चुन्नी बैंण्ड कुण्ड होते हुए चोपता बद्रीनाथ की ओर जाने वाले यात्री डायवर्ट होंगे तथा रुद्रप्रयाग की ओर जाने वाले यात्री मुख्यमार्ग पर आ जायेंगे। इन दोनों मार्गों को दुरुस्त किये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन के स्तर से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये हैं। इन दोनों मार्गों का उपयोग आकस्मिक परिस्थितियों में ही किया जाना प्रस्तावित रहेगा।●

इसी प्रकार से सोनप्रयाग से श्री केदारनाथ धाम हेतु जाने वाले यात्रियों को एक निश्चित समय यादि दोपहर के 1 या 2 बजे के बाद पैदल जाने से मना किया जायेगा, ताकि रास्ते में अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह रहेगा कि, वे इस हिसाब से आयें कि, पैदल चलने की दशा में समय से श्री केदारनाथ धाम पहुंच सकें। क्योंकि रात्रि के समय कड़ाके की ठंड पड़ने व अंधेरा हो जाने से रास्ते में उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार से यात्री वाहनों के अतिरिक्त सप्लाई से सम्बन्धित वाहनों को निश्चित समयावधि यानि अपरान्ह में यात्रा की गति के अनुसार जाने दिया जायेगा।● आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु एसडीआरएफ की 7 सबटीमें व पर्याप्त संख्या मे डीडीआरएफ की टीमों को व्यवस्थित किया गया है, जिनका स्थानीय पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कराया गया है।

पुलिस के स्तर से यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन के सम्बन्ध में जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होते रहेंगे उसका पालन करवाया जायेगा।● हालांकि इस वर्ष के यात्रा काल में संचालित होने वाली सभी हैली कम्पनियों की आनलाइन एवं आफलाइन बुकिंग जीएमवीएन के स्तर से ही संचालित की जा रही है, फिर भी किसी भी स्तर से टिकटों की कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग से सम्बन्धित शिकायतों पर पुलिस के स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। ● इस वर्ष की यात्रा को सफल, सुरक्षित एवं सुखद बनाये जाने हेतु जनपद पुलिस के स्तर से अन्य विभागों से उचित समन्वय स्थापित किया गया है। ● इस वर्ष के यात्रा काल में स्थानीय प्रशासन, एवं पर्यटन विभाग के स्तर से पैदल मार्ग पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, जिसका कन्ट्रोल केदारनाथ, सोनप्रयाग सहित हमारे पुलिस कन्ट्रोल में भी रहेगा। ●

जनपद पुलिस के स्तर से आने वाले श्रद्वालुओं को संदेश है कि, आपकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो, पुलिस के स्तर से आपको हर प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा। यहां के मौसमानुरूप गर्म कपड़े, जैकेट इत्यादि साथ लेकर अवश्य आयें।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता सुधार और कार्यों की निगरानी पर दिए कड़े निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हो रहे…

11 hours ago

शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार

टिहरी। पहाड़ों में शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…

11 hours ago

यूकेडी की तांडव रैली, भू कानून और मूल निवास पर जन सैलाब, यूसीसी का विरोध

देहरादून।उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास के मुद्दों पर जन आंदोलन अब उग्र रूप…

11 hours ago

सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून।नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब।सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का…

12 hours ago

सड़क सुरक्षा को लेकर टिहरी डीएम ने दिए सख्त निर्देश: बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

टिहरी :जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय…

12 hours ago

दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस का बड़ा धमाका, नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़,बड़ी अनहोनी को टाला

हरिद्वार – दिवाली से पहले हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का खुलासा करते…

13 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279