देहरादून।आम आदमी पार्टी ने आज अपनी पहली कार्यकारिणी घोषित की जिसकी जानकारी आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
इस दौरान आप प्रभारी मोहनिया ने कहा ,ये पूर्व में संघठन भंग करने के बाद पहली कार्यकारिणी गठित की गई है जिसे 2022 के चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है। आप प्रभारी ने कहा कि सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए पार्टी ने पहली कार्यकारिणी को गठित किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा,आगे भी आने वाले समय में प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार होता रहेगा जिससे संघठन में तेजी से काम चलता रहेगा। आज घोषित नई कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष को यथावत रखते हुए 5 नए प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। यूथ और इंटेलेक्चुअल विंग भी पार्टी ने गठित किया है जो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी में जो भी सदस्यता लेगा उसे 3c का कांसेप्ट फॉलो करना ही पड़ेगा। वह करप्ट, क्रिमिनल, कम्युनल नहीं होना चाहिए। हरक सिंह मामले में पार्टी ने साफ कर दिया है कि जब तक कोई भी चीज ऑफिशल नहीं होती तब तक कयास लगाना गलत है। प्रभारी ने कहा कि यह संगठन के गठन की शुरुआत है और आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए उसका विस्तारीकरण किया जाएगा जिसमें समाज के सभी वर्गों को पूर्ण रूप से जगह दी जाएगी। वही बाल आयोग नोटिस मामले पर उन्होंने बाल आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नोटिस गलत दिया गया है और आयोग ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए यह नोटिस भेजा है जिसे खुद आयोग के लीगल एडवाइजर में भी गलत ठहराया है।
आप की नई कार्यकारिणी में पांच प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। रिटायर्ड मेजर जनरल चंद्र किशोर जखमोला, एडवोकेट बसंत कुमार, शिशुपाल सिंह रावत, रजिया बेग, अमित जोशी। प्रदेश कोषाध्यक्ष- धर्मेंद्र बंसल, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष- दिग मोहन नेगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी- अमित रावत, प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ- डॉक्टर चंद्रशेखर भट्ट, प्रदेश महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ- श्रीकांत खंडेलवाल, प्रदेश प्रवक्ता- विशाल चौधरी, उमा सिसोदिया, रवींद्र आनंद,नवीन प्रशाली, संजय भट्ट, एडवोकेट महक सिंह सैनी, सुमित टिक्कू, अवतार सिंह राणा, संगीता शर्मा, प्रदीप दुमका, सुशील खत्री, आशुतोष नेगी, एडवोकेट अरविंद वर्मा, प्यार सिंह नेगी, राधा बल्लभ कन्याल, मयंक शर्मा, राकेश काला, डीएस कौटिल्य। जिला कोऑर्डिनेटर एवं सेक्टर प्रभारी हरिद्वार- हरविंदर त्यागी, दुष्यंत भागीरथी, नवीन मौर्य, प्रवीण कुमार, एडवोकेट महक सिंह सैनी, शहवाकर किश्ती, देहरादून- अशोक सेमवाल, मनोज चौधरी, रवि बगिया, त्रिलोक सिंह सजवान, नैनीताल- सुमित टिक्कू, त्रिलोचन जोशी, u.s. नगर- अमिताभ सक्सेना, डॉक्टर ईश्वर प्रसाद, जनार्दन सिंह, जसपाल सिंह, चंपावत-दीपक भट्ट, बागेश्वर-राजेंद्र को रंग, पिथौरागढ़-सुशील खत्री, राजेंद्र बोरा, उत्तरकाशी- हरिमोहन जवांठा, रुद्रप्रयाग-राकेश नेगी, अल्मोड़ा- राजन तिवारी, गोपाल नैनवाल, पौड़ी-मनोहर लाल पहाड़िया, राजेंद्र जजेडी, गजेंद्र चौहान। आने वाले समय में बचे दो जिले टिहरी और चमोली में जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…