ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । नैनीताल आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने ,केद्र की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा एक हफ्ते के भीतर ही गैस के दामों में की गई भारी बढ़ोतरी को आम आदमी के हितों पर कुठाराघात बताया ।
आम आदमी पार्टी नैनीताल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने कहा जिस तरीके से केद्र सरकार द्वारा आये दिन आवश्यक दैनिक चीजों के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है, उससे समूची आम जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है ।
आम आदमी पार्टी ने कहा गैस सिलेंडर में लगातार की जा रही बढ़ोतरी स्पष्ट रूप से सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करती है ,कि केद्रं की भाजपा सरकार को आम आदमी के हितों की कोई परवाह नहीं है , एक और देश की आम जनता पहले से ही कोरोना काल से त्रस्त है , वहीं दूसरी और लगातार बढ़ती जा रही , मंहगाई की दो तरफा मार से ,आम जनता में भारी आक्रोश है ,
अच्छे दिन आयेंगे का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने आज पूरे देश की जनता के आंखों के आंसू निकाल दिये है ।
आम आदमी पार्टी बढ़ती मंहगाई के विरोध में २० फरवरी को पंत पार्क मल्लीताल में ,प्रात ११बजे से १बजे तक धरना प्रदर्शन करेगी , जिसमें आम जनता से भी अपील की गई वह बढ़ती मंहगाई ,नगर क्षेत्र के पानी के बिलों में की जा रही बढ़ोतरी के विरोध में इस प्रर्दशन में शामिल होकर,अपना विरोध व्यक्त करें।
आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली , विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार दुमका , पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ,नगर महामंत्री महेश आर्य, विनोद कुमार , मोहम्मद शान बुराहान ,हरीश बिष्ट। उमेश तिवारी ,आर सी पंत ,सुनील कुमार , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विधा देवी , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार , व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद जोशी , विधानसभा सह प्रभारी विनोद कुमार , मीडिया प्रभारी खुर्शीद हुसैन , विजय साह , सन्नी सेलवान, मोहित राजपूत , गौरव कुमार , सतनाम सिंह ,, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी, पूर्व महाप्रशासक जगदीश कर्नाटक , गणेश कांडपाल ,प्रताप सिंह पडियार , गंगा सिंह बिष्ट आदि ,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई को आम आदमी की जेब पर डाका करार दिया है
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…