पौड़ी । आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने आज मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त आरओे को निर्देशित किया कि समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों तथा पदाधिकारियों के लिये बैठक की उचित व्यवस्था करें। कहा कि जिन अधिकारियों तथा कार्मिकों को मतगणना हेतु नियुक्त किया गया है वह गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें। कहा कि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दें।
आयुक्त गढ़वाल मंडल ने 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना स्थल में काउंटिंग कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल, विद्युत, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, खान-पानी सहित अन्य का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि मतगणना परिसर में साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें। कहा कि ईवीएम मशीन तथा पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिये जिन कार्मिकों को नियुक्त किया गया है वह भली-भांती समस्त मशीनों व पोस्टल बैलेटों को खोलने से पूर्व अवश्य चैक करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी ईला गिरी, आरओ पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयबीर सिंह, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, लैंसडाउन स्म्रता परमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।