देहरादून।आशा फैसिलिटेटर एवं कार्यकर्त्ता संगठन ने डोईवाला विद्यायक बृजभूषण गैरोला से मुलाकात कर अपनी छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
संगठन की महामत्री ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्तमान में 606आशा फैसिलिटेटर व 12315 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं। लंबे समय से अपने नियमित मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए जगह जगह से आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने ज्ञापन देकर व ज़रुरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन करके शासन प्रशासन को अवगत कराया जिसमें कुछ धन राशि हमको मिली है बाकी अभी तक नहीं मिली है।
उन्होने बताया की हमने विधायक से आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो की समस्यायों के निराकरण हेतु हमारी मदद के लिए सहयोग मांगा हैं। श्रीमती नेगी ने कहा कि संगठन की छः सूत्रीय मांग में आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय।आशा फैसिलिटेटरो को 20दिन की मौबोलिटी के बजाय 30दिन की डियूटी दी जाय।आशा फैसिलिटेटरो को उत्तराखंड के पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में भ्रमण के लिए उचित भत्ता दिया जाय।आशा कार्यकर्ताओं को मुबाइल व आशा फैसिलेटरो को टैबलेट दिये जाय।आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो को भी पदोन्नति दी जाय। अप्रैल से राज्य प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है जल्द से जल्द राज्य प्रोत्साहन राशि दी जाय।