उधम सिंह नगर।बाजपुर के ब्लाक मुख्यालय में आशा एवं फैसिलिटेटरो ने नई कार्यकारिणी संगठन का चयन किया।
श्रीमती सरोज यादव जिला अध्यक्ष आशा फैसिलेटर की अध्यक्षता में कार्यकारणी के गठन की कार्यवाही की गई। उधम सिंह नगर की आशा एवं फैसिलिटेटरो ने कार्यकारिणी गठित करके सभी पदाधिकारियों का चयन किया । इस नये कार्यकारिणी गठन में आशा एवं फैसिलिटेटरो ने अपनी छः सूत्री मांगों की चर्चा की ।सभी ने पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व सौंपे। इस अवसर पर अप्रैल से आशा एवं फैसिलिटेटरो को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर आपत्ति जताई गई।पदाधिकारियों ने कहा कि अगर शासन प्रशासन ने हमारी छः सूत्री मांगों पर व अप्रैल से प्रोत्साहन राशि नहीं पर कोई कारवाई करके समाधान नहीं निकाला तो आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।