रुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। विभिन्न राजनैतिक दलों की मौजूदगी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के ईवीएम एवं वीवीपैड मशीनों का पहला रेण्डमाइजेशन एनआईसी परिषद में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेष घिल्डियाल की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया। इस दौरान विधानसभावार आवंटित एवं रिजर्व मशीनों की जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई।
जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र सभागार में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपैड मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पहले वैलेट यूनिट एवं कट्रोल यूनिट ही मतदान प्रकिया में इस्तेमाल की जाती थी। इस बार आयोग ने वीवीपैड नई मशीनों को मतदान के लिए प्रयोग में लाने के लिये तैयार किया है, जिसके जरिये मतदाता अपनी वोट की जानकारी हासिल कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 355 मतदेय स्थल बनाये गये है। आयोग से 615 वैलेट यूनिट, 489 कंट्रोल यूनिट व 498 वीवीपैड पर मशीने जिले को प्राप्त हुई है। प्रत्येक मशीन पर नम्बर अंकित है रेण्डमाइजेशन के दौरान केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा के लिए सीयू, वीयू एवं वीवीपैड मशीनों का आवंटन किया गया। जिसके तहत केदारनाथ विधानसभा के 171 मतदेय स्थलों, 171 वैलेट यूनिट आवंटित कर 70 प्रतिशत रिजर्व रखते हुए कुल 291 वैलेट यूनिट रखी गयी है, जबकि कंट्रोल यूनिट की कुल 235 व वीवीपैड की 240 मशीने आवंटित की गयी है। जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा के 184 मतदेय स्थलों के लिये निर्वाचन के लिए कुल 313 वीयू, 254 सीयू व 258 वीवीपैड मशीने आवंटित की गई, जिसकी जानकारी राजनैतिक दलों की मौजूद प्रतिनिधियों ने हासिल की। अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डे ने राजनैतिक दलों से जुडे़ प्रतिनिधियों की शंकाओं को रेण्डमाइजेशन के दौरान ही निराकरण करते हुए सभी को आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील की। इस मौके पर नोडल अधिकारी राजीव पाठक, एआरओ परमानन्द राम, बृजेश तिवाड़ी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय नेगी, ई प्रबंधक शिवप्रसाद उनियाल, एस. डोभाल, आषीष बहुगुणा, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्य, सहायक नोडल अधिकारी गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…