देहरादून।उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट ने भाजपानीत त्रिवेंद्र सरकार पर हर मोर्चे पर असफल होने का आरोप लगाया।
प्रेस को जारी बयान में उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट ने कहा है कि उत्तराखंड में भाजपानीत त्रिवेंद्र की सरकार चारो खाने चित है।कोरोना महामारी के दौरान अव्यवस्था, प्रवासियों के रोजगार से सम्बंधित हो या फिर बेरोजगारों को रोजगार की बात हो, राज्य के कर्मचारियों के हकों के सवाल हो ।राज्य सरकार इन सबमें असफल हो चुकी है।सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सरकार की जीरो टॉलरेंस की पोल खोल दी है।खुद मुख्यमंत्री के विभागों में सबसे ज्यादा भ्रष्ट्राचार के आकंठ में डूबा है। उक्रांद का स्पष्ट मानना है कि राज्य के बने इन 20 सालों की बदहाली के सवाल पर भाजपा कॉंग्रेस जिम्मेदार है।
अपने बयान में श्री दिवाकर भट्ट जी ने कहा कि दिनाँक 09 सितम्बर 2020 को उक्रांद स्वयं उनके नेतृत्व में प्रवासियों के रोजगार, राज्य में बाहरी व्यक्तियों को नौकरियों के सवाल, कर्मचारियों के उत्पीड़न,बेरोजगारों के लिये रोजगार के मुद्दे, कोरोना काल मे सरकार की हीलाहवाली के कारण संक्रमण का बढ़ने के सम्बन्ध में पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में एक दिवसीय धरना सरकार को चेताने के लिये दिया जाना है।