पौड़ी। उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत धारखोला व बुुदेशू में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अतंर्गत पी0बी0सी0 राशन कार्डो का वितरण किया। वहीं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू के चोरकंड़ी गांव हेतु मोटर मार्ग के प्रथम चरण के अंतर्गत 2.10 किमी की लंबाई के नवनिर्माण कार्य व पर्यटन नगरी खिर्सू में गेट का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में तीन दिनों में लगभग 56 करोड़ धनराशि की लागत की विभिन्न योजना का भूूमि पूजन व शिलान्यास किये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र में लगभग 70 हजार लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि लगभग 1300 लोग जो गैस कनेक्शन से छूट गये हैं उनकी पहचान कर उनका आवेदन पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता तथा राशन कार्ड की काॅपी, आवेदन उपलब्ध करायें ताकि उन्हें एक सप्ताह में उज्जवला गैस कनेक्शन योजना से लाभान्वित किया जा सके। डाॅ. रावत ने कहा कि खिर्सू ब्लाॅक का कोई भी राजस्व गांव बिना सड़क के नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 1950 से 2017 तक 67 सालों में 1100 कि.मी. सड़क बनी थी, जबकि साढ़े तीन साल में 513 कि.मी. सड़क बनाई गई हैं। उन्हें कहा कि धारीदेवी मंदिर के लिए लगभग 32 करोड़ की धनराशि देकर मंदिर तैयार कर दिया गया है। तिथि नियत होने पर मूर्ति स्थापना समारोह में प्रधानमंत्री, नितिन गडकरी, गायक कुमार शानू को आमंत्रित करेंगे। कहा कि खिर्सू में बनने वाला गेट पहाड़ी शैली से बनाया जायेगा तथा उसके समीप पार्क एवं ओपन जिम भी बनाया जायेगा। डॉ रावत ने कहा कि खिर्सू में 50-100 नाली जमीन मिल जाय तो पाबौं की तर्ज पर एक प्राइवेट कान्वेंट आवासीय स्कूल खोलने तथा डेरी सेन्टर खोलने की योजना है। जिस हेतु उन्होने ग्रामीणों को भूमि तलाशने को कहा। जबकि उन्होने गांव के भीतर संपर्क सड़क हेतु अगले वित्तिय वर्ष से विधायक निधि से 2 करोड की धनराशि देने की बात कही।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत ने सरकार की विभिन्न विकास कार्याे की विस्तार से जानकारी दी। तथा श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में मंत्री द्वारा किये गये विकास परक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विकास के सभी पहलु का छूआ है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नितिन घिल्डियाल, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश पंत, तहसीलदार सुनील राज, ईइं लोनिवि श्रीनगर डी सी नौटियाल, सुधीर जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।