विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी*
उत्तरकाशी।भारत तिब्बत लगी नेलोंग घाटी के गरतांग गली का जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू , ग्रतांग गली एक सुंदर ट्रेक के रूप में जाना जाता हैं , इस ट्रैक को देखने के लिए देश विदेश का पर्यटक यहां आते हैं ।जिले की गरतांग गली को देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए खोलने की उत्तराखंड सरकार की योजना है। इसके लिए सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भी भेजा है। इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोले जाने से जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस साल 2020 के अंत में गरतांग गली का निर्माण कार्य पूरा हो जयेगा , सरकार ने 35 लाख की लागत से गरतांग गली का मरम्मत कार्य किया जाएगा ,वंही इस बार 40 सदस्य टीम इस क्षेत्र का भृमण करके आयी हैं ।
आपको बता दें -गरतांग गली यह लकड़ी का पुल भारत और तिब्बत के बीच का व्यापार मार्ग था। भोटिया जनजाति ने अपने सामान को अपने दूसरे देश के हिस्से के साथ वस्तु विनिमय के लिए इस पुल को एक मात्र रास्ता था । सीमांत जिले उत्तरकाशी की भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग घाटी के क्षेत्र गरतांग गली मेंं देशी और विदेशी सैलानियों के सैर सपाटे करने यंहा आते हैं ।
1962 तक गरतांग गली के माध्यम से भारत-तिब्बत के बीच व्यापार हुआ करता था