देहरादून।उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जिला देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनपद की लंबित 10 सूत्रीय मांगों के संबंध में एक मांग पत्र के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून से वार्ता कीl परिषद द्वारा जनपद में 1 से 8 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की अपूर्णता पर रोष व्यक्त किया गया
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जिला देहरादून का प्रतिनिधिमंडल आज जनपद की लंबित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून से उनके कार्यालय में पूर्व निर्धारित समय एवं कार्यक्रम अनुसार वार्ता हेतु उपस्थित हुआ l जिसमें परिषद द्वारा जनपद में 1 से 8 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की अपूर्णता पर रोष व्यक्त किया । साथ ही अवगत कराया गया कि संकुल में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध होते हुए भी विद्यालयों को ठीक तरह से आवंटित नहीं की गई है। जिससे कई विषयों की पाठ्य पुस्तकें अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्राप्त नहीं हुई है l
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने पटल प्रभारी को तत्काल विद्यालयों को डिमांड भेजने और पाठ्य पुस्तकों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया , साथ ही परिषद की मांग पर आश्वस्त किया गया कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी कक्षा 9 से 12 तक निशुल्क पाठ्य पुस्तक की व्यवस्था के लिए शासन एवं सरकार से अनुरोध किया जाएगा l मांग पत्र के द्वितीय बिंदु में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंध समितियों के निर्वाचन एवं पंजीकरण को प्रशासन योजना अनुसार सरलता पूर्वक संपन्न कराकर प्रबंध समितियों को अनुमोदन निश्चित अवधि के अंदर प्रदान कर दिया जाएगा जहां पर प्रबंध समितियों के बाद न्यायालय में लंबित हैं ।उन्हें बातचीत के द्वारा नियमानुसार निस्तारित करके शीघ्र निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी l परिषद की तीसरी और महत्वपूर्ण मांग में जनपद में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों मैं नियुक्ति के विज्ञापन की अनुमति सृजित एवं स्वीकृत पदों के सापेक्ष मानक के अनुसार विद्यालयों के आवेदन पत्रावलियों को क्रमानुसार पारदर्शी एवं निष्पक्षता के साथ अनुमति प्रदान की जाएगी तथा निर्धारित समय के अंतर्गत रिक्त पदों पर नियुक्तियों की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के पश्चात देयक का भुगतान बिना विलंब से किए जाने हेतु वित्त एवं लेखा के पटल प्रभारियों को निर्देश दिया गया । मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों को आवंटित धनराशि को मदवार विद्यालय के खातों में भेजे जाने हेतु प्रदेश स्तर पर पटल प्रभारीयो को निर्देश जारी किया गया साथ ही खाद्यान्न की आपूर्ति हेतु डीएसओ को आग्रह किया गया की राशन डीलरों को निर्देश जारी करें कि विद्यालयों को आवंटित खाद्यान्न यथा समय विद्यालय में पहुंचाने का कष्ट करें । राज्य पुरस्कारों हेतु सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों को भी पारदर्शी तरीके से निष्पक्षता के साथ अनुमोदित किए जाने के आग्रह पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया जिन भी प्रधानाचार्य शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं उन पर समिति में निर्धारित मानकों के अनुसार पारदर्शी पूर्ण निर्णय लिया जाएगा, किसी भी प्रकार का पक्षपात अथवा अन्याय नहीं होगा गुणांक के आधार पर स्तुति कर दी जाएगी तथा गुणांको का विवरण नेट पर भी डाला जा सकता है । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य निधि पासबुकों को वित्त अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित करने एवं 2004 के पश्चात नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत एनएसडीएल की धनराशि कोषागार से सीधे कर्मचारियों के खाते में आवंटित करने की कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया गया। विगत वर्षों से माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन में पूर्व की भांति गणना किए जाने के शासनादेश पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने का आस्वासं दिया । मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाए जाने हेतु परिषद के आग्रह पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा उच्च स्तर से वार्ता करने एवं निर्देश प्राप्त करने के लिए आश्वस्त किया गया , साथ ही अवगत कराया गया की मानदेय की परिधि में लाए जाने हेतु सक्षम स्तर पर निर्णय लिए जाने की संभावना है । अंत में परिषद द्वारा मांगों पर विस्तार से चर्चा के लिए और समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री मुकुल सती का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा 2 सप्ताह के अंतर्गत उपरोक्त मांगों का निराकरण न होने पर परिषद समयानुसार निर्णय लेगी ।
वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल , प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक , जिला अध्यक्ष डॉ ए,के, श्रीवास्तव , जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला, जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र भट्ट, श्री राकेश डबराल , श्री गिरीश सेमवाल , श्रीमती धर्मी मिश्रा, श्रीमती विनीता मार्टिन, श्रीमती गायत्री रावत , श्रीमती उर्वशी , आदि उपस्थित रहे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…