उत्तराखंड की जेलों में बड़ी संख्या में गंभीर रोगी हैैं केैद

Spread the love

-केन्द्रीय कारागार में 125 तथा हरिद्वार जिला जेल में 316 बीमार कैदी
-सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को कारागार महानिरीक्षक द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों में बीमार कैदी भी बड़ी संख्या में हैै। प्रदेश की केन्द्रीय कारागार / सम्पूर्णनन्द शिविर में 125 बीमार कैदी तथा हरिद्वार जिला जेल में 316 बीमार कैदी बंद है तथा इसमें विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उत्तराखंड के महानिरीक्षक कारागार कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
      काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड से उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों के सम्बन्ध में विवरणों की सूचना मांगी थी। लोक सूचनाधिकारी द्वारा अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने पर इसकी प्रथम अपील विभागीय अपीलीय अधिकारी को की गयी। इस अपील में सूचना उपलब्ध कराने का आदेश होनेे के बाद लोक सूचना अधिकारी/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड ने अपने पत्रांक 639 दिनांक 04 अगस्त 2020 के साथ विभिन्न जेलों केे अधीक्षको द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना की प्रति उपलब्ध करायी हैै।
     

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार 30 जून 2020 को केन्द्रीय कारागार/सम्पूर्णनन्द शिविर सितारगंज जेल की कुल क्षमता 552 कैैदियों की हैै तथा केन्द्रीय कारागार सितारगंज में 660 तथा सम्पूर्णनन्द शिविर सितारगंज में 46 कुल 706 कैदी बंद थे। इन बंद कैदियोें में सिद्धदोष अर्थात सजायाफ्ता कैदियोें की संख्या सम्पूर्णनन्द शिविर में 45 तथा केन्द्रीय कारागार में 319 बंदी ही है।
      सम्पूर्णनन्द शिविर/केन्द्रीय कारागार सितारगंज केे फार्मेसिस्ट के उपलब्ध विवरण के अनुसार जेल में बीमार बंदियोें की संख्या 125 है। इसमें 22 ह्रदय रोेग, 12 एच.टी.एन. 8 मिर्गी, 6 ई,एन.टी.(नाक, कान,गला) 3 आर्थो (हड्डी रोग), 27 सर्जरी, 11 न्यूरो (मानसिक रोेग), 15 स्किन डिसीज (त्वचा रोग), 8 डायबिटीज (शुगर), 1 टी.बी, 2 एच.आई.वी/एड्स, 2 कैंसर तथा 8 आई (आंख) रोेगोें सेे पीड़ित है। श्री नदीम को उपलब्ध देहरादून जिला कारागार की सूचना केे अनुसार 01 जनवरी 2019 सेे 31 दिसम्बर 2019 तक कुल 258 कैदी कारागार अस्पताल में भर्ती रहे हैं। चमोली जिला कारागार ने 6 बीमार बंदियोें की सूचना उपलब्ध करायी हैै इसमें 2 एच.आई.वी., 1 टी.बी. तथा 3 मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारी से पीड़ित हैै। हरिद्वार जिला जेल में 316 कैदी बीमार है। इसमें 2 टी.वी., 74 डायविटीज, 15 एच.आई.वी/एड्स, 01 कैंसर, 96 हाई ब्लड प्रेशर, 19 ह्रदय रोेग, 24 मानसिक रोेग, 5 दौैरों, 29 फेफड़ों की बीमारी, 07 विकलांगता, 25 बवासीर, 07 हर्निया तथा 12 पथरी रोग सेे पीड़ित हैै। जिला जेल पौैड़ी की सूचना के अनुसार 01 अप्रैैल से जून 2020 तक 39 कैैदियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासन और निदेशालय निकाय कर्मियों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करें :रघुनाथ सिंह नेगी

Spread the love* #अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित करने का है मामला। #वर्षों से संविदागत व बोर्ड द्वारा रखे गए कर्मचारियों का भविष्य भी अधर में । #स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्मिकों की संख्या व पदों का कोई अता- पता नहीं विभाग को । #कार्मिक नियमित अथवा संविदागत […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279