देहरादून।भारतीय जनता पार्टी डोईवाला के पूर्व उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंडल महामंत्री तथा प्रख्यात समाजसेवी श्री वीरेंद्र थापा और प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भगत सिंह गहरवार ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा।
श्री वीरेंद्र थापा पीपीसीएल कंपनी में ट्रेड यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रहे हैं तथा ट्रेड यूनियन की देश स्तरीय राजनीति में मजदूरों के हित में एक आक्रामक और जाना पहचाना चेहरा रहे हैं। वीरेंद्र थापा ने कहा कि काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी इस सरकार के जनविरोधी निर्णयों से काफी समय से निराश थे।
सदस्यता कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र थापा ने डोईवाला विधानसभा में पूर्व सैनिकों की अनदेखी और क्षेत्रीय हितों की उपेक्षा को लेकर भाजपा के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष (जखोली टिहरी) शिक्षक नेता और समाजसेवी श्री भगत सिंह गहरवार ने भी उत्तराखंड क्रांति दल के साथ शामिल होकर उत्तराखंड के अस्तित्व को बचाने और संवारने के अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया है। श्री भगत सिंह गहरवार जी वर्तमान में डोईवाला विधानसभा के नवादा मे बस चुके हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने उत्तराखंड क्रांति दल के उद्देश्यों और आगामी रणनीति पर विस्तार से अपनी बात रखी।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने कहा की उत्तराखंड की जनता देश के मुद्दों पर देशभक्त है और प्रदेश के मुद्दों पर प्रदेश भक्त हैं यही कारण है कि जिन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था उन्हीं लोगों ने प्रदेश की दुर्दशा को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा है। क्योंकि उत्तराखंड क्रांति दल क्षेत्रीय हितों की बखूबी रक्षा कर सकता है।
इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल की युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय संगठन सचिव अरविंद बिष्ट तथा युवा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा रावत आदि ने वीरेंद्र थापा तथा भगत सिंह गहरवार का माल्यार्पण करके स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया।
इस दौरान बड़ी संख्या मे उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…