देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चंद्र पाठक ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है। जन समस्याओं को लेकर सरकार की कोई नीति नहीं है ।विकास के नाम पर सिर्फ बंदरबांट और अपने छूट भइया नेताओं को खुश करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार जन प्रतिनिधियों की अनदेखी कर रही है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उत्तराखंड में बेरोजगार नौजवान परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए फिर भी सरकार नहीं चेत रही है इसका ताजा उदाहरण चमोली जिले के नौजवान संदीप फर्स्वाण का है । उन्होंने कहा कि सरकार को जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है क्योंकि प्रचंड बहुमत की सरकार अपने मद में मदमस्त है। सत्तासीन विधायक भी सरकार का विरोध करते हुए हाईकमान दिल्ली पहुंच गए हैं।
श्री पाठक ने कहा कि भाजपा कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप की राजनीति कर रही है ।दोनों दलों ने सत्ता की चाह के लिए खरीद फरोख्त करने में भी गुरेज नही की।उन्होंने कहा आम जनता को 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है ।शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदहाल हो चुकी है। सरकार कोविड के नाम पर जनता का उत्पीड़न कर रही है और परेशान कर रही है जबकि सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया की जा रही है उसके बावजूद भी लोगों को आने जाने में सुलभ व्यवस्था करने में सरकार नाकाम रही है । उत्तराखंड क्रांति दल अपने संगठन को मजबूत करने के लिए 8 अगस्त से सदस्यता अभियान जारी किया हुआ है कोविड19 महामारी के कारण दल अपना वार्षिक अधिवेशन 15 और 16 मई को नहीं करा पाया, दल के शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर 15 दिसंबर तक पार्टी का सदस्यता अभियान जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों को यथावत रखते हुये।जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष 15 फरवरी तक सभी ब्लॉक इकाइयों के और 16 मार्च तक जिला इकाइयों के अधिवेशन करा कर केंद्रीय कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तत्पश्चात 15- 16 मई को दल का द्विवार्षिक अधिवेशन कराना दल की संवैधानिक बाध्यता है। आगामी 12 और 13 सितंबर को दल का शीर्ष नेतृत्व एवं दल के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय दिवाकर भट्ट बैठक कर विचार विमर्श कर केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन करेंगे ताकी दल के संगठन के गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके, दल के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री बहादुर सिंह रावत दल के निवर्तमान कोषाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह रावत निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री प्रताप सिंह कुंवर पूर्व कार्यालय प्रभारी किशन सिंह रावत सदस्यता अभियान के तहत सक्रिय कार्यकर्ताओं की लिस्ट एवं पदाधिकारियों के सहयोग राशि एवं सक्रियता की रिपोर्ट में शीर्ष नेतृत्व एवं अध्यक्ष को यथाशीघ्र उपलब्ध कराएंगे ।उसी के आधार पर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा दल के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय दिवाकर भट्ट जी के सुस्पष्ट आदेश एवं दिशा निर्देश है कि कार्यकारणी में पदाधिकारियों के पूर्व की रिपोर्ट को देखकर कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी।
देहरादून, 21 जनवरी 2025: नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से…
देहरादून।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लगातार चौथे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड…
हरिद्वार। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के आरोपी सुमित को…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की…
देहरादून।उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने 23 जनवरी 2025 को…
देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…