देहरादून।उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की आम सभा 25 अगस्त को सचिवालय स्थित एफ.आर.डी.सी. भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई। आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री पन्ना लाल शुक्ल, महासचिव पद पर श्री प्रमोद कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री नरेंद्र सिंह डुगरियाल को निर्वाचित किया गया।आम सभा द्वारा उक्त निर्वाचित पदाधिकारियों को अधिकृत किया कि वह कार्यकारिणी का विस्तार आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। उक्त अनुसार प्राप्त अधिकार के क्रम में सचिवालय बैडमिंटन क्लब में अन्य पदाधिकारियों का नामांकन कर दिया गया है।
कार्यकारिणी में श्री महावीर सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, श्री जे.पी. मैखुरी को संयुक्त सचिव, श्री संजय जोशी को संयुक्त सचिव, सदस्य के रूप में श्री पुष्कर सिंह नेगी, श्री राजीव नयन पाण्डेय, श्री संदीप कुमार, डॉ. आशीष कुमार मिश्र, श्री रमेश बर्थवाल, सुश्री सोनिया मलिक एवं रंजना को नामित किया गया है।
उक्त के साथ ही क्लब द्वारा प्रकाशित की जाने वाली प्रयास पत्रिका के प्रधान सम्पादक के रूप में श्री भूपेंद्र सिंह बसेड़ा तथा संयोजक के रूप में श्री सत्येंद्र सिंह सजवाण को नामित किया गया है। क्लब के अध्यक्ष श्री शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता नये प्रारुप में शीघ्र की जानी प्रस्तावित है।इस संबंध में कार्यकारिणी की बैठक कर आगामी प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु कार्यवाही की जाएगी।