देहरादून। प्रमोशन का इंतजार कर रहे उत्तराखंड सिविल सेवा के अधिकारियों कोप्रोन्नति / विज्ञप्ति उत्तराखण्ड सिविल सेवा ( कार्यकारी शाखा ) के ज्येष्ठ श्रेणी वेतनमान ग्रेड पे 6600 में कार्यरत अधिकारियों को उत्तराखण्ड सिविल सेवा ( कार्यकारी शाखा ) के चयन श्रेणी वेतनमान ₹ 78,800-2.09.200 ( Level 12 in 7th Pay Matrix Grade Pay ₹ 7,600 / – ) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।