उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करें: नीरज खैरवाल

Spread the love

रूद्रपुर ।जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, ने ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक में कहा उद्योग हमारी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है उन्होने कहा जिला प्रशासन उद्योगों को आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास करेंगा। उन्होने संबन्धित विभागों को निर्देश देते हुए कहा उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करें। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सिडकुल पन्तनगर में विद्युत व्यवस्था, सड़कों की खराब स्थिति, सी0ई0टी0पी0 एवं उद्योगों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में तथा सितारगंज में सिडकुल एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क में सड़क की मरम्मत एवं चैड़ीकरण के संबन्ध में विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा सिडकुल में जो स्ट्रीट लाईटें लगाई गई है वह सभी ठीक होनी चाहिए। जो स्ट्रीट लाईट नही जल रही है। विद्युत विभाग उन्हें शीघ्र ठीक करवायें। इसके लिए एक लाईन मैन व दो हैल्पर स्थाई रूप से नियुक्त किये जाय। उन्होने कहा सिडकुल में जो कार्य स्वीकृत हुए है उनके टेण्डर शीघ्र आमंत्रित कर कार्यो को समय से पूरा करें। उन्होने कहा सिडकुल क्षेत्र में जो भी सड़के बनायी जा रही है कार्यदायी संस्था से 05 वर्ष तक मैन्टिनेन्स (मरमम्त) कराने का भी शपथ पत्र लें
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा सभी औद्योगिक संस्थान अपने अस्थानों व चाहरदीवारी के आस-पास अच्छी गुणवत्ता के सी0सी0 टीवी कैमरे लगायें उन्होने कहा सिडकुल क्षेत्र में जो पी0आर0डी0 जवानों को नियुक्त किया है वे सायं 06ः00 बजे व रात्री 11ः00 बजे औद्योगिक क्षेत्र में गस्त करेंगें। उन्होने कहा सिडकुल क्षेत्र में नई बसों को चलाने की अनुमति आर0टी0 बैठक में ली जाए। उन्होने कहा जहां भी स्पीड ब्रेकर बनाये जाने है वह मानकों के अनुसार हो उन्होने कहा सितारगंज से चोरगलिया हल्द्वानी मार्ग को फोर लाईन बनाने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रस्तुत किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा सभी औद्योगिक ईकाईयां सी0एस0आर0 मद से शिक्षा, स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश चन्द्र काण्डपाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पन्तनगर परितोष वर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सी0एस0 बोहरा, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत एन0एस0 टोलिया, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनुराग नेगी, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल काशीपुर कमल किशोर कफलटिया, के0जी0सी0सी0आई0 के अध्यक्ष अशोक बंसल, सिडकुल इन्टरप्रिन्योर वैलफेयर सोसायटी श्रीकर सिन्हा, अग्निशमन, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, ब्रिटकुल, श्रम, परिवहन, शिक्षा, एन0एच0ए0आई0, सीडा आदि विभागों के अधिकारी एवं मै0 टी0वी0एस0 श्रीचक्र, मै0 आईका लैमिनेट्स, मै0 प्रभा आॅटोमोटिव, मै0 टाटा आॅटोकाॅम्प सिस्टम, मै0 नैस्ले, मै0 वोल्टाज, मै0 रूप पाॅलिमर्स, मै0 कुशलावा इन्टरनेशनल, मै0 प्रिदर्शी प्रिन्टोपैक, सिडकुल पन्तनगर, मै0 उमा शक्ति, बाजपुर आदि उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

जनसुनवाई कार्यक्रम में 86 शिकायतें प्राप्तदेहरादून, 28 अक्टूबर 2024 - जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता…

2 hours ago

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भूमि…

2 hours ago

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

जनसुनवाई कार्यक्रम में 86 शिकायतें प्राप्तदेहरादून, 28 अक्टूबर 2024 - जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता…

2 hours ago

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

जनसुनवाई कार्यक्रम में 86 शिकायतें प्राप्तदेहरादून, 28 अक्टूबर 2024 - जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता…

2 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279