देहरादून।धनतेरस एंवम आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत श्री अरूण मोहन जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक ने घंटाघर पर यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया ।
घण्टाघर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून को बुलाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पलटन बाजार का स्वंय पैदल चल कर निरीक्षण कर पलटन बाजार का जायजा लिया व क्षेत्राधिकारी नगर को कोविड 19 के तहत बाजारों में कोविड-19 के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया ।