ऊखीमठ में आयोजित ब्लॅाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 203 लोगों की गई स्वास्थ्य जांच

Spread the love

रुद्रप्रयाग । जादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन
          स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजकीय आर्दश इण्टर कालेज ऊखीमठ में आयोजित ब्लॅाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 203 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गई। इस अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा, आयुष्मान आदि विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से योेजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

          विधायक प्रतिनिधि/केदारनाथ नगर पंचायत के अध्यक्ष वेदप्रकाश सेमवाल, पर्वू विधायक आशा नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी बी.के. शुक्ला एवं क्षेत्रीय जनप्रनिधियों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। विधायक प्रतिनिधि/केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष वेदप्रकाश सेमवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का मुख्य उदेश्य है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य उपलब्ध हो तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी उन्हे उपलब्ध करायी जाये, इसी उदेश्य से स्वास्थ्य मेला आयोजित कर लोगों को उन्ही के क्षेत्र में निशुल्कः एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है तथा आमजनमानस को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने की आवश्यकता है। तथा लोग अधिक से अधिक संख्या में अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराके होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव किया जा सकता है। उन्होने यह भी अपेक्षा की है कि आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिये किसी संस्था एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिस से अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सके। तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये संबधित विभागों को बेहतर से बेहतर कार्ययोजना तैयर करने की आवश्यकता है। ताकि दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुये योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

         मुख्य चिकित्साधिकारी बी.के. शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थय सुविधायें उपलब्ध हो इस लिये ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्धक करायी जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होनें स्वास्थ मेले में उपस्थित होने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एंव क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया।

         इस अवसर पर महिला रोग, बाल रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, होम्योपैथी व आयुर्वेद स्टॉलों में 203 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई। इसके अतिरिक्त महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 06, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 12 खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 10 लोगों को दुकानो के लाइसेंस की कार्यवाही तथा 25 लोगों विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 05, शिक्षा विभाग द्वारा 50, आयुवेदिक विभाग द्वारा 35, होमोपेथिक विभाग द्वारा 18 लोगों को दवा वितरित एवं विभागीय जानकारी दी गई। तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 26 युवाओं को  जानकारी प्राप्त करायी गई। प्रजापति ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 60 लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

        इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विनय राणा, मण्डल अध्यक्ष गजपाल सिंह रावत, अध्यक्ष मदमहेश्वर विकास मंच मदन भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल पंवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा0 विमल गुसाईं,  डा0 शशी बाला, डा0 बीएल जेसवाल, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मैठाणी, प्रधानाचार्य आर्दश विद्यालय बेजवाल सहित जनप्रनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचाल डाॅ आशीष थपलियाल द्वारा किया गया।  

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

सेवा विस्तार के नियमों का दुरुपयोग कर रही है सरकार : राकेश राणा

टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति…

12 mins ago

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा “स्तन कैंसर जागरूकता माह” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

देहरादून।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड द्वारा "स्तन कैंसर जागरूकता माह" के अंतर्गत महिलाओं में स्तन कैंसर…

1 hour ago

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 24 घंटे में ट्रक चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर। एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ…

1 hour ago

मुख्यमंत्री धामी ने न्याय विभाग की समीक्षा बैठक में दी प्रभावी पैरवी और नवाचार पर जोर

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में न्याय विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर…

1 hour ago

दून पुलिस ने पटेलनगर में अवैध स्लाटर हाउस का किया भंडाफोड़

देहरादून । पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक स्लाटर हाउस पर पुलिस ने…

22 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279