देहरादून । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा, ऊधमसिंह नगर में सरकार के 5 साल ‘नये इरादे-युवा सरकार’ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में लगभग ₹74 करोड़ 32 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट एवं 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मोबाइल टैबलेट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि खटीमा उनकी कर्मभूमि रही है। इस क्षेत्र के विकास एवं शिक्षा का हब बनाने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं। क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय, कैन्टीन की सुविधा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं। पिछले 5 सालों में डबल इंजन की सरकार ने जनहित में ने कार्य हुए हैं ।सड़क कनेक्टिविटी रेलवे कनेक्टिविटी एवं हवाई कनेक्टिविटी में तेजी से विस्तार हुआ है स्वास्थ्य सुविधाओं लंबे समय से लंबित प्रकरणों एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनेक कार्य हुए हैं प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है बद्रीनाथ में भी ₹250 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई है। भारत माता शृंखला के अंतर्गत भी अनेकों सड़कों पर कार्य चल रहा है ।इसलिए 5 वर्षों में केंद्र सरकार से राज्य के लिए ₹1लाख करोड़ से अधिक योजनाएं स्वीकृत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे लोगों को आने वाले समय में काफी सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग सहित अन्य में भी बेहतर कार्य किये गए हैं। कहा कि राज्य सरकार ने जो भी घोषणाएं की है उन्हें धरालत पर उतारने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन अध्यन हेतु मोबाइल टैबलेट वितरण किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत और नेपाल को जोड़ने वाले पुल की स्वीकृति भी दे दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का पहला विकसित राज्य बनेगा। कहा कि सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी, उपनल, पीआरडी, अथिति शिक्षक सहित अन्य कार्मिकों का वेतन में वृद्वि की है।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…