Categories: पौड़ी

मुख्यमंत्री ने किया प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारंभ

Spread the love

पौड़ी।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज जनपद के सतपुली के समीप बिलखेत में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 26 करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपये की कल्जीखाल विकासखण्ड की चिनवाड़ी डांडा ग्राम समूह पंम्पिग पेयजल योजना का लोकार्पण तथा विधान सभा लैसडोन के रथवाढाब में मन्दाल नदी पर 200 मीटर स्पान प्रिस्ट्रेस आर.सी.सी मोटर सेतु(पहुंच मार्ग सहित) लागत 1845.50 लाख व विधान सभा पौडी में बौसाल – भेटी मोटर मार्ग किमी 1 में नयार नदी पर 60 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु के निर्माण कार्य लागत 586.92 लाख का विधिवत शिलान्यास किया। वही। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व से खनन न्यास से जनपद में क्रय की गई एएलएस एम्बुलेंस का मुख्यमंत्री ने विधिवत लोकार्पण किया। पेयजल योजना का लाभ 59 राजस्व ग्रामों, 19 ग्राम पंचायतों एवं 68 बस्तियों को मिलेगा। इसका स्रोत नयार नदी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी को जमीन ढ़ूढने के निर्देश दिये। नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन हर साल किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलखेत में स्कूल का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। द्वारीखाल में खेल के मैदान का समतलीकरण किया जायेगा।

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भ्रष्टाचार मुक्त तथा जीरो टाॅलरेंस सरकार के कार्याें को सराहनीय बताया। कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने उज्जवला योजना से राज्य के शत प्रतिशत घरों को रसोई गैस से आच्छादित किया है। यही नहीं केंद्र सरकार की भारत आयुष्मान योजना को प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने अटल आयुष्मान योजना से लोगों को पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजनाओं की जमकर सराहना की। कहा कि प्रधानमंत्री ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन कर देश के विकास में मील का पत्थर स्थपित किया है। इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने हर घर नल-नल में जल योजना के तहत मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री की  योजना को एक कदम और आगे बढ़ाया है। उन्हांेने कोट ब्लाक के सीता माता जन्म स्थली को देवप्रयाग तक के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। कहा कि रिवर्स पलायन पर राज्य सरकार ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के कार्यों की भी सराहना की।
उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग की ही तर्ज पर अब पौड़ी जिले में भी पर्यटकों की आवाहाजी शुरू होगी। कोविड काल के बाद लैंसडोन में एक लाख 52 हजार पर्यटक आये। जबकि पौड़ी शहर में 88 हजार, श्रीनगर में 2 लाख 22 हजार तथा स्वर्गाश्रम में 4 लाख 92 हजार पर्यटक आये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई अहम फैसले सरकार ने लिए हैं। जिसमें पहला निणर्य राज्य के सैनिकों के शहीद होने पर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, दूसरा महिलाओं को मालिकाना हक दिये जाने, तीसरा डिग्री और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 4 लाख से अधिक युवाओं को निशुल्क वाई-फाई की सुविधा, तथा चैथा किसानों के हित में एक से पांच लाख रूपये तक का शून्य ब्याज पर ऋण देने की योजना शामिल है। कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने गांवों को भी भ्रष्टाचार और भयमुक्त करने के लिए एक टोल फ्री नंबर लाॅंच करने वाली है। जिससे कि शरारती तत्वों के खिलाफ एक फोन के माध्यम से ही कार्यवाही की जा सकेगी।

पौड़ी विधायक मुकेश सिह कोली ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी योजना से कोट ब्लाक के माता सीता मंदिर को पयर्टन सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री जी ने माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। जो कि शीघ्र ही पूरी भी होगी। कहा कि मुख्यमंत्री जी ने असवालस्यूं पट्टी के बौंसाल पुल निर्माण को हरी झंडी दे दी है। कहा कि आगामी डेढ़ वर्ष में ही बौंसाल का पुल बना दिया जाएगा। पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जी ने पूरा पैसा जारी कर दिया है। श्रीघ ही मुख्यमंत्री बौंसाल पुल का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित ल्वाली झील का भी निर्माण पूरा किया जाएगा। जिससे कि पौड़ी के साथ-साथ पायर्टन को क्षेत्र में नये नये रोजगार प्राप्त होंगे। कहा कि दिसम्बर माह तक ल्वाली झील का निर्माण पूरा कर उसे जनता के सर्मपित किया जाएगा।
वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी श्री संपत सिंह रावत, ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती बीना राणा, ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्जी ने भी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धि बताई।
 

मंच का संचालन गणेश खुगशाल गणी ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, एसएसपी पी. रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, एसीपी प्रदीप राय, नगर पालिाक अध्यक्ष यशपाल बेनाम, ब्लाक प्रमुख बीना राणा, महेन्द्र सिह राणा, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, उपजिलाधिकारी एस.एस राणा, अपर्णा ढौडियाल, सीओ वंदना वर्मा, एपीडी सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिह नेगी, हो.ए.सचिव अजय सतेजा, हासा के विनय कुमार, मयंक घिल्डियाल, अजय कण्डारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं प्रतिभागी व ग्रामीण उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

सेलाकुई में बालक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…

4 hours ago

परिवर्तन के लिए उत्तराखंड निकाय चुनाव में निर्दलीयों को समर्थन दें: सचिन थपलियाल

देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…

11 hours ago

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र पर सख्त नियम लागू: उत्तराखंड सरकार का आदेश

देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…

12 hours ago

देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर भटके तीन यात्रियों का संयुक्त सर्च एंड रेस्क्यू, जंगल की आग पर भी पाया काबू

रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…

13 hours ago

इक्कड कलां निवासी विवाहिता की हत्या का सच आया सामने,पति ने हीटर से दम घुटने को बताया मौत का कारण, लेकिन गला दबाकर की गई थी हत्या

हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…

14 hours ago

उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए सफल मॉक ड्रिल आयोजित

देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…

14 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279