एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट ने कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों संग जन संवाद किया

Spread the love

कीर्तिनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट, ने कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कीर्तिनगर क्षेत्र के गणमाननीय व्यक्तियो, सीएलजी मेम्बर, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, समाज सेवको एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर संवाद मे सम्मिलित प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा एसएसपी की जनपद मे तैनाती पर हर्ष व्यक्त करके हुए उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी ने जन संवाद मे नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कैलाशी देवी, व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश आदि विभिन्न जन प्रतिनिधियो आदि आमजन द्वारा कीर्तिनगर क्षेत्र की समस्याओ के संबंध मे बताया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शिकार किया जा रहा है तथा युवाओ मे बढ रही नशे की प्रवृति बढ रही है जिसके विरूद्ध विशेष अभियान चलाये, किरायेदारो का सत्यापन करे, वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था की जाये, कीर्तिनगर-देवप्रयाग से कोडियाला क्षेत्रान्तर्गत हो रहे वाहन चालान का स्थान निर्धारित करना, थाना पर आने वाले प्रत्येक पीडित की बात का ध्यान पूर्वक सुनना व उसकी मदद करना, ग्राम प्रहरियो को सुदृढ करना, उनकी जिम्मेदारी निर्धारित करना व उनका मानदेय बढाना,क्षेत्रान्तर्गत ट्यूशन/कोचिंग हेतु जाने वाले बालिकाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना आदि संवेदनशील समस्यों के विषय मे एसएसपी को अवगत कराया गया। एसएसपी श्रीमती तृप्ति भट्ट ने जन संवाद कार्यक्रम में उठायी गयी समस्याओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और यह भी बताया कि जनपद मे वर्तमान मे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के कारोबारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे स्थान जो सार्वजनिक स्थानों से दूर है जहा पर शराब पीना / नशा किया जाता है उन स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाई जाये। साथ ही असमाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्राप्त सूचना गुप्त रखने के लिये एसएसपी ने अपना व्यक्तिगत नम्बर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर श्री कमल मोहन भण्डारी मो0न0 9411112845 दिया गया ओर साथ ही जन सहयोग का आवाहन करते हुए भविष्य मे इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जनता ओर पुलिस के मध्य ओर बेहतर समन्वय स्थापित करने का आश्वासन देते हुए महिलाओ के प्रति अपराध एवं घरेलू हिंसा के अपराधो के विरूद्ध ओर अधिक संवेदनशील होने की अपील करते हुए जनता का धन्यवाद किया गया। एसएसपी ने समस्त उपस्थित व्यक्तियो द्वारा बतायी गयी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक लिया गया तथा अवगत कराया कि महिलाओ/बच्चो की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे। साथ ही अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनता से सहयोग देने एवं वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की पार्किग हेतु अस्थाई/स्थाई पार्किग का शीघ्र स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ताकि भविष्य में चार धाम यात्रा में किसी प्रकार की पर्यटको एवं स्थानीय जनता को परेशानी न हो। संवाद मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा दिये गये सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया, जिसमे महिलाओ की सुरक्षा, सहायता हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लगातार प्रयास किये जायेगे। ड्रग्स/नशाखोरी/अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगायी जायेगी। मेधावी छात्रो-छात्राओं को आगे बढने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।थाना क्षेत्रान्तर्गत घूमने वाले फड़ ठेली चलाने वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी तथा महिला/बच्चो संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगेगी।जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।बालक-बालिकाये जो ट्यूशन /कोचिग हेतु श्रीनगर अथवा अन्य स्थानों पर जाते है तो उन्हे असमाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करते हुए क्षेत्रान्तर्गत पुलिस कर्मियों को उपस्थित एवं गस्त बढाई जायेगी।कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत होटल/ ढाबों आदि की प्रत्येक दिवस चैकिग की जायेगी ताकि होटल/ढाबों में कोई व्यक्ति शराब न पीये।कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत किया जायेगा।ग्राम प्रहरियो की कार्य प्रणाली में सुधार लाने हेतु थानास्तर पर मीटिग की जायेगी तथा जनपद स्तर पर जिस ग्राम प्रहरी का कार्य अच्छा होगा उसे जनपद स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वन्यजीवों का शिकार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । महिलाओ के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रत्येक थाने पर महिला सहायता डेस्क बनायी गयी है जहा पर कोई भी महिला पीडित थाना आकर अपनी समस्या बताकर उसका निदान करा सकेगी। साथ ही महिलाओ की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद मुख्यालय स्तर पर एक महिला हेल्प लाईन तथा नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एक अतिरिक्त महिला हेल्प लाईन बनाई गयी है ताकि महिलाओ को सुरक्षा / त्वरित सहायता प्राप्त हो सके ।आम जन को सुविधा देने हेतु जनपद स्तर पर पुनः थाना सीमांकन किया जा रहा है जिसका शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा ताकि आम जन को अपने नजदीक थाना /चौकी से सहायता प्राप्त हो सके ।वाहन चलाते समय दो पहिया में हेलमेट, चार पहिया में सीट बैल्ट व हैलमेट अवश्य पहने। नाबालिग बच्चो को मोटरसाइकिल आदि वाहन न दें।परिजन अपने किशोर बालक-बालिकाओ से बातचीत करें तथा बच्चो को नशे की लत न लगने दे।व्यापारियों/ आमजनता से स्वयं भी अपनी दुकानों /प्रतिष्ठानो में CCTV कमरे लगवायें, जिससे आपके आस-पास होने वाले अप्रिय घटनाओ/ असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा सकें।थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाने हेतु नगर पालिका व प्रशासन से समन्वय बनाकर त्वरित गति से कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने पर सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित करने से पहले पुलिस को सूचना करें तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित फेक न्यूज पर विश्वास न करें और न ही फेक न्यूज को अन्य किसी प्लेटफार्म पर शेयर न करें।जनता द्वारा अपनी समस्या हेल्प लाईन नम्बर 112 / 1090 व सम्बन्धित थाना प्रभारी को बता सकते है। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर जनपद पुलिस द्वारा एक whatsapp नम्बर जारी किया जायेगा जिस पर कोई भी पीडित अपनी शिकायत भेज सकेगा तथा पुलिस द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित को सुरक्षा /सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही पीडित आम जन अपनी समस्या सीधे एसएसपी को भी बता सकता है। आम जन मानस एवं पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु अस्थायी पार्किंग का यथाशीघ्र चिन्हिकरण करते हुए कार्यवाही की जायेगी।क्षेत्रों में नशे के विरूद्ध सघंन अभियान चलाया जायेगा। तस्कर/ नशाखोर करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।पुलिस कर्मी भी समाज का ही अंग है जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जायेगा। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दास्त नही होगा ।आगामी दिवसो मे यातायात को सुदृढ बनाया जायेगा। आम जन की समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु जल्द ही पुलिस कार्यालय स्तर पर एक व्हट्सअप नम्बर जारी किया जायेगा जिसमें आम जन सीधे अपनी समस्या भेज सकेगा।यदि किसी भी पुलिस कार्मिक द्वारा कोई भ्रष्टाचार किया जाता है तो तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लायेगे, जिसके विरूद्ध तत्काल अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जायेगा। संवाद मे उपस्थित समस्त गणमान्य/आमजन का आभार प्रकट करते हुए संवाद का समापन किया गया। आम जन की सहायता/ सुरक्षा हेतु जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे ताकि आम जन/पीडित व्यक्ति अपना समस्या को सरलतापूर्वक उच्चाधिकारियो के समक्ष रख सके ओर उचित न्याय/राहत पा सके।

इस अवसर पर श्रीमती आकांक्षा वर्मा उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर, श्रीमती कैलाशी देवी नगर पंचायत अध्यक्षा, ब्लाक प्रमुख कीर्तिनगर श्री सोहन सिंह पंवार, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बधानी आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति/आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ योजनान्तर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु ‘मेरु सुपन्यू मेरो लक्ष्य‘ कार्यक्रम

Spread the love पौड़।  मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ योजनान्तर्गत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु ‘मेरु सुपन्यू मेरो लक्ष्य‘ कार्यक्रम विकास भवन सभागार पौड़ी में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए जो […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279