देहरादून।देहरादून में 32 वां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय, कचहरी स्थित सभागार में देहरादून शहर के वरिष्ठ नागरिक व प्रबूद्ध नागरिकों के मध्य गोष्ठी आयोजित की गई ।
गोष्ठी में डॉ0 वाई0एस0 रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सड़क सुरक्षा शपथ उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई । कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए श्री राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक यातायात तथा श्री राजीव रावत, निरीक्षक यातायात देहरादून द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सर्वप्रथम यातायात नियमों तथा साईनेजों की सामान्य जानकारियां प्रदान की गई इसके साथ निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड के माध्यम से तैयार करवाया गया उत्तराखंड ट्रैफिक एप्प की विस्तृत जानकारियां एवं इसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया साथ ही हिट एण्ड रन के मामलों में पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने के सम्बन्ध में सड़क परिवहन,एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारियां भी प्रदान की गयी ।इसके अतिरिक्त गोष्ठी में डॉ0 वाई0एस0 रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, ने अपने सम्बोधन में वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा की कि ट्रैफिक के प्रति व्यवहार को दैनिक क्रिया कलापों में शामिल करना होगा,नित्य क्रिया कलापों में ट्रैफिक की जिम्मेदारियों का भी नियमित निर्वहन करने से ट्रैफिक नियमों का अनुशासन जीवन शैली का हिस्सा बन पायेगा । इसी क्रम में मार्गों का स्मार्ट बनाये जाने के भी नाकारात्क पहलू परिलक्षित होते है जहां अत्यधिक सुविधा वाहन चालकों को मिलेगी वहां बेपरवाह होकर मार्गों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी जिसका परिणाम सड़क दुर्घटनाएं सामने आयेगी, सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं माह मनाये जाने का मूल उदेश्य आमजन तक सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करना है लेकिन साप्ताहिक व मासिक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जिस प्रकार की भागीदारी विभागों तथा संस्थाओ एवं आमजन द्वारा निर्वहन की जाती है उसी प्रकार की भागीदारी व समझ की अपने प्रतिदिन की जीवन शैली में अपनाने से सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम व जागरूकता का वास्तविक उदेश्य हासिल हो सकेगा । गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यातायात व्यवस्था सम्बन्धी अपने सुझावों को प्रस्तुत किया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अतिरिक्त श्री शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, उमेशपाल सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रबुद्ध नागरिकों में क्रमशः डॉ0 महेश भण्डारी, अध्यक्ष दून रेजीडेन्सियल सोसाईटी, देहरादून, डॉ0 मुकुल शर्मा, आईआईपी.श्री सुशील कुमार त्यागी, महासचिव, संयुक्त नागरिक संगठन, देहरादून,श्री कन्हैया लाल पोखरियाल, भूतपूर्व डिप्टी कमाण्डेट, मिलन विहार देहरादून, श्री राकेश भाटिया, अध्यक्ष, भारतीय औद्योगिक एसोसिएसन पटेलनगर देहरादून,श्री विनोद गोयल, अध्यक्ष आढ़त बाजार, देहरादून, श्री विवेक अग्रवाल, महामंत्री प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल,श्री रमेश कुमार जिला प्रभारी बसपा,देहरादून, श्रीमती डॉ0 टी0एन0 जौहर, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक वाडिया संस्थान, श्री उमेश्वर सिंह रावत, डिप्टी नियंत्रक सिविल डिफेंस, देहरादून,श्रीमती शेवता राय तलवार गोविन्द नगर रेसकोर्स देहरादून, श्री विश्वम्भर नाथ बजाज, राजपुर रोड़ देहरादून,श्री जयपाल सिंह प्रगति विहार देहरादून उपस्थित रहे । *पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार 21 को उत्तराखंड ट्रैफिक एप्प का प्रचार-प्रसार एवं 22-23 जनवरी को ऑनलाइन निबंध और स्लोगनप्रतियोगिता का कार्यक्रम निर्धारित है ।
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अन्य राज्यों और देशों…
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के झांकी कलाकारों ने अपने…
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…