पौड़ी ।ए0डी0जी लॉ एण्ड ऑडर वी0 मुरगेशन जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ कांवड़ मेले का जायजा लेने पहुँचे।
एडीजी ने पशुलोक बैराज का निरीक्षण कर बैराज बायपास तिराहा, मोनी बाबा चौराहे, मोनी बाबा आश्रम, थांदला पानी, पुड़रासू से पैदल चलकर ढलान वाले रास्ते पर बनी बैरिकेडिंग का निरीक्षण करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे जहां द्वारा नीलकंठ महादेव की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में लगे पुलिस सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए अच्छी लग्न व सहनशीलता से ड्यूटी करने करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने समस्त अधिकारी/कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वांइटों की जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया जिससे कि नीलकंठ यात्रा पर आये शिव भक्त आसानी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके।
तत्पश्चात एडीजी मुरुगेशन ने पीपलकोटी, घट्टू घाट, रत्तापानी, फूलचट्टी एवं गरुड़ चट्टी का निरीक्षण करते हुए उक्त स्थानों पर लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।