अल्मोड़ा।10 साल पहले भैसियाछाना विकास खंड के पतलचौरा गांव के लिए एक करोड़ की लागत से तत्कालीन सरकार द्धारा जैंगन नदी के किनारे पर हाडिल पंप से गांव तक पानी पहुंचाने की बनाई योजना शो पीस बन कर रह गई है। ग्रामीणों में लगातार गुहार लगाने के बाद सुध न लेने पर गहरा आक्रोश है।
भैसियाछाना विकास खंड के पतलचौरा गांव के लिए दस साल पहले एक करोड़ की लागत से तत्कालीन सरकार के कार्यकाल के दौरन ग्राम प्रदान नारायण सिंह बिष्ट व विधायक मनोज तिवारी के द्धारा हाइडिल पंप के द्धारा पतलचौरा गांव को पानी पहुंचाने की योजना स्वीकृत की गई थी। हाइडिल पंप के द्धारा पतलचौरा अनुसुचित जाति के लोगों को पानी तो नहीं मिला लेकिन करोड़ों की लागत से तत्कालीन सरकार के द्बारा दस पहले बने हाईडिल पंप शो पीस बनकर योजनाk की शोभा बढ़ा रहे हैं। करोड़ों की लागत से बना हाइडिल पंप से पतलचौरा गांव में आज तक इस पंप से पानी नहीं पहुंचा।
पतलचौरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस हाईडिल पंप को दस वर्ष बीतने को हैं लेकिन आज तक गांव वालों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने सरकार की इस योजना पर अपना आक्रोश दिखाते हुए पानी नही मिलने पर आपत्ति जताई।
इस अवसर पर आक्रोशित ग्रामीणों बालम सिह बानी,किशन राम, प्रताप राम,जोगा राम,तिल राम,धन राम लक्षमी बानी, कमला देवी,फते राम,शेर राम,बिशन राम आदि लोगों ने शासन प्रशासन से उक्त पंप को सुचारू करवाने की मांग की।