कांग्रेस ने राहुल गांधी के ऊपर संदिग्ध लेजर को लेकर उठाए सवाल

Spread the love

अमेठी।एजेंसी।कांग्रेस ने अमेठी में नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का आरोप लगाया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र से संदिग्ध खतरे की जांच करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सुरक्षा विवरण से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।

अपने इस पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे राहुल गांधी के सिर के उपर थोड़े ही समय में 7 बार अलग-अलग स्थानों पर हरे रंग का लेजर डाला गया। कांग्रेस ने अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त पत्र के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी मीडिया बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी भेजा।

कांग्रेस ने कहा कि वीडियो का अध्ययन करने के बाद पूर्व सुरक्षा अधिकारी समेत अलग-अलग लोग प्रथम दृ्ष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह लेजर किसी स्नाइपर बंदूक से पैदा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोदी हां करें, मैं घर आकर कर लूंगा भ्रष्टाचार पर बहस: राहुल

Spread the love रायबरेली।एजेंसी।लोकसभा चुनाव के परवान चढ़ते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना तेज हो गया है। गुरुवार को रायबरेली में सोनिया गांधी के नामांकन करने के बाद राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279