जिला कारागार से भागा शातिर अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार,आईजी गढ़वाल ने टीम को रुपये 5000 देने की घोषणा की

Spread the love

देहरादून।थाना प्रेमनगर पुलिस ने दिखाई तत्परता 24 घंटे के अंदर जिला कारागार से भागा शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने टीम को ₹ 5000/- पुरस्कार देने की घोषणा की ।

थाना प्रेमनगर में 5 सितम्बर को जेल अधीक्षक जिला कारागार देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत अस्थाई जेल, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला देहरादून में निरुद्ध बंदी राहुल थापा पुत्र मन बहादुर थापा निवासी काली ढाल झुग्गी बस्ती, ऋषिकेश देहरादून के शौच के बहाने कारागार में बने शौचालय के रोशनदान की जाली उखाड़ कर भाग जाने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 150/ 2020 धारा 224 भादवी बनाम राहुल थापा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की । थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना गठित पुलिस टीम का गठन कर अलग- अलग संभावित स्थानों सहस्त्रधारा, रायपुर एवं ऋषिकेश क्षेत्र में मय आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरणों के रवाना किया गया, गठित पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन एवं सर्विलांस के माध्यम से ठोस पता रस्सी/ सुरागरस्सी करते हुए 6 सितम्बर को राहुल थापा उर्फ गणेश थापा को सहस्त्रधारा रोड स्थित खलंगा पार्क से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह थाना रायपुर के मुकदमे में जिला कारागार (राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अस्थाई जेल सुद्दोवाला) में निरूद्ध था, 5 सितम्बर को शौच के समय शौचालय में बने रोशनदान की जाली उखाड़ कर मौका पाकर भाग निकला तथा जंगल के रास्ते सहस्त्रधारा पहुंच गया। अभियुक्त मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, सहस्त्रधारा से अभियुक्त नेपाल भाग जाने की फिराक में था, उससे पहले पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

पुलिस टीम में एस0एस0आई0 कोमल सिंह रावत
,एस0आई0 डी0पी0 काला, प्रभारी चौकी झाझरा,
एसआई संदीप कुमार,एचसीपी नौशाद अंसारी, कॉसटेबल प्रदीप कुमार,कांस्टेबल नरेंद्र रावत, कॉन्स्टेबल आशीष शर्मा एसओजी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राणी जगत में ममत्व लुटाती रहीं ‘माताजी’ : डॉ. पण्ड्या

Spread the love हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की 94वीं जयंती के अवसर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में कई कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम  वंदनीया माताजी को समर्पित रहा। प्रातः जागरण से लेकर हवन तक तथा विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन शांतिकुंज की बहिनों […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279