काशीपुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर के आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

थाना हाजा पर आज दिनांक 01.09.2022 को मौ० सलमान पुत्र श्री इसरार हुसैन निवासी मौ० अल्लीखा थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर समय लगभग 10:45 बजे थाने पर आया और सूचना दी कि उसके द्वारा स्वयं अपनी प्रेमिका शीबा पुत्री रहीस अहमद और उसकी माँ शबाना पत्नी रहीश अहमद निवासी अल्लीखा इमली चौक चाकू से जान से मार दिया है और शीबा का शव घर के पास गली में तथा माँ का शव उसी के घर में पड़ा है तथा बताया कि जिस चाकू से मैनें उन दोनों को मारा वह चाकू मैंने उन्ही के घर के कमरें में फैका है उक्त सूचना की सत्यता व पुष्टि हेतु तत्काल पुलिस टीम अभियुक्त मौ0 सलमान के साथ रवाना हुई, अभियुक्त की निशादेही से मृतका शीबा और उसकी माँ शबाना के शव को कब्जे पुलिस लेकर जरियें एम्बुलेंस 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल एल०डी०भटट चिकित्सालय भेजा गया व अभियुक्त की निशादेही से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया । उक्त सम्बन्ध में वादी श्री जमीर अहमद पुत्र श्री अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुण्डा जिला उधमसिंह नगर द्वारा स्वयं की बहन और भांजी का मौ० सलमान के द्वारा हत्या करने के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 542/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना का कारण व विवरण
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि विगत 13 वर्ष पूर्व से उसका प्रेम प्रंसग शीबा पुत्री रहीस अहमद के साथ चल रहा था व उसके द्वारा बताया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों को शीबा के घर अपनी शादी का रिश्ता भिजवाया था । शादी की सहमति पूर्व में शीबा के परिवार वालों द्वारा दे दी गयी थी परन्तु कुछ समय पश्चात शीबा के परिवार द्वारा शादी से मना कर दिया गया था उसके बाद शीबा के शादी उसके परिवार वालों के द्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से तय हो गयी जो किन्ही कारणों से उसका रिस्ता टूट गया था । शीबा के परिवार वाले शीबा का रिस्ता टूटने का ठीकरा मेरे उपर फोड़ने लगे जिस कारण आपस में हमारी अन – बन होने लगी फिर कुछ दिन पूर्व मेरा शीबा से पूनः मेरा प्रेम प्रसंग शरू हो गया मैनें पूर्व में करीब तीन-चार लाख रूपये उनकी जरूरतों के सम्बन्ध में दिये थें । शीबा मेरे अलावा अन्य कई लड़कों के सम्पर्क में थी जिस कारण वह अन्य लड़को से भी बात करती थी मैं साउदी अरब में अरर नामक शहर में प्लम्बिंग का काम करता हूँ जब में वह से भी शीबा को फोन करता था तो उसका फोन अक्सर बीजी रहता था तथा मेरा फोन बहुत कम उठाती थी । मैं अगस्त के प्रथम सप्ताह में करीब चार साल बाद घर आया और शीबा से शादी व अपने प्रेम प्रंसग के बारे में बातें करनी चाही तो शीबा बार बार टाल मटोल कर रही थी । कल दिनांक 31.08.2022 को शीबा और मेरी व्हटस-अप के माध्यम से अपने सम्बन्ध में चैटिंग हुई वह मुझ पर मुरादाबाद से उसकी शादी टूटनें का आरोप लगा रही थी हमारा चैट में ही झगडा हो गया था रात्रि करीब पौने एक बजे मैंने शिीबा को फोन किया तो शीबा का फोन वेटिंग आ रहा था मुझे यकीन हो गया कि यह मुझें धोखा दे रही है चूकि दोनों माँ-बेटी के द्वारा मेरे साथ घोखा किया गया था और साथ ही मेरे तीन-चार लाख रूपये खर्च करवायें तो मैंने आज प्रातः दोनों माँ -बेटी पर चाकू से वार करके तथा उनका गला रेत कर उनकी हत्या कर दी । अभियुक्त का थाने पर अन्य कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रहीं है

गिरफतार शुदा अभियुक्त
मौ० सलमान पुत्र श्री इसरार हुसैन निवासी मौ० अल्लीखा थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर

बरामद अस्लाह का विवरण ।

1- एक अदद चाकू आला कत्ल 2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी

देवभूमि खबर

Recent Posts

हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से डॉ. मदन लाल ब्रह्म भट्ट का त्यागपत्र स्वीकार, डॉ. ओंकार सिंह को अंतरिम कुलपति नियुक्ति

देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…

17 hours ago

23 जनवरी 2025 को मतदान हेतु नगर निकाय क्षेत्र के शिक्षक / कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…

17 hours ago

पौड़ी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनी धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…

18 hours ago

क्षेत्राधिकारी चंबा महेश लखेड़ा ने धनोल्टी पुलिस चौकी का किया औचक निरीक्षण

टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…

18 hours ago

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कुलदीप पंवार के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की

नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…

18 hours ago

बद्रीनाथ धाम में मार्च से फिर शुरू होंगे मास्टर प्लान के कार्य

चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…

18 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279