देहरादून। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का उत्तराखंड दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री को सोमवार को देहरादून में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ करना था तथा एनईटी श्रीनगर गढ़वाल के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करना था। इसके अलावा उन्होंने रा0इ0का0 बीएचईएल, हरिद्वार के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक प्रदीप नेगी के अध्यापन कार्यों का भी अवलोकन करना था। लेकिन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों का आयोजन बाद में किया जायेगा, जिसके लिये पृथक से सूचना जारी की जायेगी।