देहरादून । केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली एक उच्च स्तरीय व्यापार बोर्ड में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी नई दिल्ली जा रहे हैं।
सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने तथा राज्य सरकारों की निर्यात प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने हेतु सहयोग के सुदूर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए यह बैठक आहूत की गई है। इस संबंध में रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के उद्योग महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
बैठक में उद्योग विभाग के महानिदेशक रोहित मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।