देहरादून ।कोतवाली नगर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया को अंबाला, हरियाणा से किया गिरफ्तार।
दिनांक 19.10.2021 को वादी श्री रविन्द्र सिंह रावत पुत्र श्री गोविंद सिंह रावत निवासी किशनपुर, राजपुर रोड, जिला देहरादून ने एक शिकायती पत्र बाबत प्रतिवादी १) अतीक अहमद पुत्र मोबिन अहमद निवासी टूंटोवाला मेहुवाला, पटेल नगर, देहरादून २) सरदार मंजीत सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी ग्राम बिहटा, अंबाला, हरियाणा ३) वाहिद खान पुत्र ताहिर खान ४) मोहमद वासिद पुत्र हिदयातुल्लाह निवासी संसारपुर, सहारनपुर द्वारा खुद के साथ षड्यंत्र कर धोखाधडी देकर गलत कागजात बनाकर फर्जी मकान दिखाकर रुपए 42,18,000/- हड़प लेने के संबध में दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 476/2021 धारा 120B, 420, 467, 468, 471, 506 IPC पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त १) अतीक अहमद २) वाहिद खान ३) मो० वासिद ने मा० न्यायालय गिरफ्तारी स्टे प्राप्त कर लिया था, शेष एक अभियुक्त सरदार मंजीत सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी ग्राम बिहटा, अंबाला, हरियाणा उम्र 45 वर्ष काफी समय से वांछित चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा चौकी प्रभारी लक्खीबाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 14/10/22 को अभियुक्त मंजीत सिंह उपरोक्त को उसके घर ग्राम बिहटा, अंबाला, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।