कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून।कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बडी सफलता मिली है।पुलिस ने विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों ( एक महिला एक पुरुष) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त प्रेमनगर मे घटना को दे चुके थे अंजाम, सऊदी अरब की करेंसी रियाल को भारतीय नोट मे बदलने का लालच देकर करते थे ठगी,इसी प्रकार दिल्ली एनसीआर मे 10 व मुम्बई मे 15 घटना को दे चुके थे अंजाम, अभियुक्त गणो के कब्जे से 108000/- रु0 (एक लाख आठ हजार रुपये), विभिन्न मोबाईल कम्पनी के 42 सिम, विभिन्न कम्पनी के 14 की पैड मोबाईल फोन,सऊदी अरब की करेंसी रियाल के 05 नोट किये बरामद।

दिनांक 25-12-2021 को वादी श्री तिलकराम पुत्र श्री मुल्लासिंह निवासी 07 करनपुर, थाना डालनवाला जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर आकर एक प्रार्थना दिया कि दिनांक 17-12-2021 को एक महिला उनकी करनपुर देहरादून स्थित पार्लर की दुकान मे आई, जिसने अपने पास सऊदी अरब देश की करेंसी रियाल के 50-50 रुपये के 1600 नोट होना बताया व अपने घर की स्थित का रोना- धोना कर उन्हे बदलने की मिन्नत की, जिसकी बातो मे आकर मैने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख उक्त करेंसी बदले तीन लाख रुपये उक्त महिला के बतायेनुसार ब्रहमपुरी आकर उक्त महिला व उसके साथ आये एक व्यक्ति को दिये, जिसके बदले मे उक्त महिला व उसके साथ आये व्यक्ति द्वारा उसके साथ ठगी कर उसको अखबार की रद्दी देकर भाग गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 683/2021 धारा 420 भादवि बनाम सना आदि पंजीकृत किया गया। तफ्तीश उ0नि0 श्री किशन देवरानी के सुपुर्द की गयी।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के बारे मे जानकारी कर आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 108 कैमरो को चैक किया गया। इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणो द्वारा घटना मे प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर, आईडी प्राप्त करते हुए अभियुक्त गणो द्वारा प्रयोग किये जा रहे फोनो के IMEI नम्बरो को रन कराया गया। अभियुक्त गणो द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाईल फोन पर लगे आईडी का पश्चिम बंगाल का होना पाया गया। इसके अतिरिक्त लगातार अभियुक्त गणो का घटना स्थल पर आने व जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेजो को लगातार चैक किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस टीम को जानकारी मिली कि एक महिला व एक पुरुष उक्त हुलिया के पटेलनगर क्षेत्र मे दिखायी दिये है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत ब्रहमपुरी मे उक्त महिला पुरुष की तलाश करने पर ब्रहमपुरी से एक महिला रिपा व एक पुरुष जब्बार को गिरफ्तार किया गया, दोनो के कब्जे से ब्रहमपुरी मे दिनांक 23-12-2021 को कारित की गई घटना मे प्रयुक्त दो की पैड फोन व दो स्मार्ट मोबाईल फोन तथा ठगी करने के लिए लाए गये साऊदी अरब की करेंसी रियाल 50-50 रुपये के 05 नोट बरामद किये गये। दोनो अभियुक्त गणो द्वारा ब्रहमपुरी मे दिनांक 23-12-2021 को की गई ठगी के अतिरिक्त प्रेमनगर मे दिनांक 21-12-2021 को की गई घटना को अपने अन्य साथियो की सहायता से किया जाना स्वीकार किया गया। दोनो की निशानदेही पर उनके किराये के मकान खुडबुडा से घटना मे ठगी कर लिये गये एक लाख रुपये, विभिन्न घटनाओ मे प्रयोग किये गये 12 की पैड मोबाइल फोन, विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के 28 सिम कार्ड तथा दिनांक 21-12-2021 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत की गई ठगी की घटना से सम्बन्धित आठ हजर रुपये बरामद किये गये।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- जब्बार पुत्र अंजल निवासी पश्चिम बंगाल हाल जे-3/125, जे-3 जे एक्सटेंशन किशनकुंज लक्ष्मीनगर पूर्वी दिल्ली, उम्र 36 वर्ष।
2- रिपा पत्नी रफी निवासी 302 कबीर बस्ती रोशनवाला गली उत्तरी दिल्ली, उम्र 25 वर्ष।

अभियुक्तगणो से बरामद माल का विवरणः-

थाना पटेलनगर से सम्बन्धित-
1- 108000/- रु0 (एक लाख आठ हजार रुपये),
2- 14 मोबाईल फ़ोन विभिन्न कंपनी के
3- विभिन्न कंपनी के 42 सिम,
4- वादी का ग्रे रंग का बैग
5- विभिन्न कम्पनी के 14 की पैड मोबाईल फोन,
6- ओपो स्मार्ट मोबाईल फोन -02
7- सऊदी अरब की करेंसी रियाल के 05 नोट

थाना प्रेमनगर से सम्बन्धित-

1- 8000/- रुपये (आठ हजार रुपये )

अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहासः-

1- मु0अ0सं0-297/2021 धारा 420 भादवि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून ।
2- मु0अ0सं0 683/2021 धारा 420 भादवि थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।
(नोट- अभियुक्त गणो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)

पुलिस टीम में श्री रविन्द्र सिह यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून , श्री कुन्दन राम (व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर) जनपद देहरादून ।,श्री विवेक कुमार राठी (चौकी प्रभारी बाजार चौकी) कोतवाली पटेलनगर देहरादून ,उ0नि0 योगेश दत्त कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
कानि0 1079 बृजमोहन सिह रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून,कानि0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर देहरादून , कानि0 613 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर देहरादून थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मिलावटखोरी के खिलाफ चलेगा सघन अभियानः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून।खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ…

3 mins ago

सिंचाई विभाग ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला: बीजेपी विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा – विकास नेगी

देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, जब सत्ताधारी पार्टी के दो…

12 mins ago

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जल्द होगी लॉन्च: वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल

देहरादून । वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार…

2 hours ago

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान और त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की

देहरादून । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक…

2 hours ago

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक

देहरादून में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण…

2 hours ago

टिहरी शहर की समस्याओं पर कांग्रेस का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

टिहरी ।शहर में पानी की आपूर्ति काफी अव्यवस्थित है, जिससे लोगों को नियमित रूप से…

3 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279