रूद्रप्रयाग ।कोविड-19 के दृष्टिगत 744 श्रमिकों की साईकेटेट्रिक काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान श्रमिकों को कोविड-19 से संबंधित जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ लाॅक डाउन में उनको होने वाली राशन उपलबधता आदि परेशानियों का निस्तारण भी किया जा रहा है। साथ ही 104 हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त काॅल पर संपर्क कर संबंधित को उचित परामर्श दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 झा ने बताया कि जनपद में डा0 राजीव गैरोला के नेतृत्व में स्वास्थ्य परामर्शदाताओं की टीम द्वारा 50 स्थानों पर श्रमिकों के डेरो में भ्रमण कर 744 श्रमिकों की काउंसलिंग की गई। स्वास्थ्य परामर्शदाताओं द्वारा कोविड-19 के लक्षणों की जानकारी देने, सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि जानकारी दी जा रही है। साथ ही लाॅक डाउन के चलते होने वाली समस्याओं की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान श्रमिकों द्वारा राशन की अनुपलब्धता की समस्या पर प्रशासन को इस बाबत सूचना प्रदान कर राशन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए व्यक्तियों की भी निरंतर काउंसलिंग की जा रही है। साथ ही 104 हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त हो रही काॅल पर त्वरित कार्यवाही कर संबंधित व्यक्ति को परामर्श दिया जा रहा है।
डा0 राजीव गैरोला के नेतृत्व में गठित काउंसलिंग टीम में आरकेएसके काउंसलर श्री विपिन सेमवाल, आरबीएसके कम हिमोग्लोबिनोपैथौ कार्यक्रम की कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सुमन जुगराण, सोशल वर्कर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम श्री संतोष, परिवार नियोजन काउंसलर श्रीमती रेखा जोशी व श्रीमती शांति जगवाण, श्रीमती मंजू पुरोहित, अंजना भट्ट, श्रीमती सुमन राणा, कु0 प्रियंका आदि शामिल हैं।