जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर राजस्व टीम इन दिनों कृषि गणना गाइडलाइन के अनुसार गेहूॅ, जौं आदि फसल पर क्राॅप कटिंग प्रयोग से उत्पादन के आंकडे एकत्रित कर रही है। जिले के अलग अलग स्थानों पर क्राॅप कटिंग प्रयोग किए जा रहे है। कर्णप्रयाग के नायब तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की देखरेख में मंगलवार को पटवारी क्षेत्र कोलीपानी के ग्राम कोलीमल्ली में जौं फसल की क्राॅप कटिंग नियमानुसार की गई। क्राप कटिंग प्रयोग खेत में 30 वर्गमीटर प्लाट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया गया। बीज को 15 दिनों तक सूखने के लिए रखा जाएगा। इसके पश्चात दानों की तौल लेकर उत्पादन की गणना की जाएगी।
विदित हो कि क्राप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकडों के आधार पर क्षतिपूर्ति एवं फसल बीमा की राशि की गणना तथा विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना भी की जाती है। क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते है और जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। फसलों की औसत उपज और नुकसान के आधार पर ही किसानों को बीमा योजना का लाभ मिलता है।