लालकुआं।देवभूमि खबर। मंगलवार को तहसील दिवस में समाज कल्याण पूर्ति विभाग चिकित्सा शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार की फटकार लगाई।
मंगलवार को स्थानीय तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान तहसीलदार द्वारा उपयुक्त स्थान के बजाय अपने कार्यालय में ही तहसील दिवस की कारवाई करने से भड़के विधायक ने तहसील कार्यालय में आकर तहसीलदार की कड़ी फटकार लगाई। उनका कहना था कि जो स्थान तहसील दिवस के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान जिन विभागों की तहसील दिवस में उपस्थिति होनी थी, उनके संबंध में जानकारी हासिल की तो पता चला कि पुलिस, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन सहित तमाम प्रमुख विभाग तहसील दिवस में शामिल ही नहीं हुए हैं। जिन विभागों के अधिकारी यहां पहुंचे उनमें लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास विभाग, दुग्ध विकास विभाग और राजस्व विभाग शामिल है। विधायक के आने के बाद फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जबकि इससे पूर्व दोपहर 12 तक तहसील दिवस में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा था।
विधायक के आने के बाद तहसील दिवस में फरियादियों की लंबी कतार लग गयी। उन्होंने आधे घंटे तक तहसील कार्यालय के आगे ही समस्याएं सुनी। जब भीड़ बढने लगी तो उन्होंने तहसील दिवस के उक्त कक्ष में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…