पौड़ी।गढ़वाल आयुक्त श्री रविनाथ रमन ने आज गढ़वाल मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की जिला कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर पौड़ी के वीसी कक्ष से वीडियों काॅफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। जबकि जनपद पौड़ी गढ़वाल से जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कैंप कार्यालय पौड़ी के वीसी कक्ष से बैठक में प्रतिभाग किया।
आयुक्त श्री रमन ने जनपदों में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्री कार्यक्रम योजना की कार्य प्रगति को लेकर विभागवार जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी के साथ क्रम वार समीक्षा करते हुए अद्यतन कार्यप्रगति की जानकारी ली। कुछ विभागों द्वारा योजना के सापेक्ष अवमुक्त धनराशी पर अच्छी प्रगति न होने की दशा में कडी नाराजगी जाहिर की। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में तेजी न लाने की दशा में संबंधित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टी दी जायेगी। जबकि जिलाधिकारी देहरादून ने बताया कि विभाग द्वारा योजना को लेकर प्रस्ताव नही आ रहे है, जिसको लेकर उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण भी जारी किया है, साथ ही अधिकारियों के वेतन भी रोक रहे है। जिसको लेकर आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों से धनराशी अवमुक्त करने हेतु प्रस्ताव लेना सुनिश्चित करें। एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव न आने पर कार्यवाही करें। उन्होने शिक्षा विभाग कार्य प्रगति को लेकर कडी नारजगी जाहिर की। उद्यान एवं भेषज की समीक्षा के दौरान उन्होने उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग एवं टिहरी के जिलाधिकारी को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि दिसम्बर माह तक अवमुक्त राशि खर्च कर दी जायेगी। पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि पौड़ी जनपद के अलावा अन्य जनपद बेहतर कार्य नही कर रहे है। कहा कि पौड़ी के तर्ज पर पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने सुनिश्चित करें। मत्स्य पालन विभाग के समीक्षा के दौरान उन्होने पौड़ी जनपद के कार्य को सराहा। उन्होने लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, वन विभाग, उरेडा वैकल्पिक ऊर्जा, चिकित्सा स्वास्थ, आयुर्वेद, होमोपैथिक, दूग्ध विकास, पंचायत राज गन्ना विकास, कृषि, लघु सिंचाई, राजकीय सिंचाई, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग की जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित वाह्य सहायतित एवं बीस सूत्री कार्यक्रम समीक्ष की गई जिसमें संबंधित अधिकारियों को कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कार्य प्रगति की अद्यतन सूचना अर्थ एवं संख्या मण्डीय कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारियों एवं जिला विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधायक निधि के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर जनपदों से जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर, देहरादून डा0 आशीष श्रीवास्तव, उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, चमोली स्वाती एस. भदौरिया, रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, एवं मण्डल से अपर निदेशक डा0 आशीष रावत, निदेशक स्वास्थ्य डा0 भारती राणा, अधिक्षण अभियाता राजेश चन्द्र शर्मा, उप निदेशक रेशम प्रदीप कुमार, मत्स्य जी.एस. जोशी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…