गांधी जयन्ती की पूर्व बेला पर क्रॉस कंट्री दौड़ सपंन्न,अपर जिलाधिकारी चमोली ने किया पुरस्कृत

Spread the love

चमोली।खेल विभाग चमोली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व बेला पर स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक सात आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ श्रीमती लता झिक्ंवाण प्रभारी प्रधानाचार्या, रा0 कन्या हाई स्कूल नैग्वाड गोपेश्वर जनपद चमोली द्वारा किया गया।

अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए 02 किमी0 दौड़ में 243 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के कृष्णा विष्ट व अभिषेक सेमवाल ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय, जीआईसी डुंगरी-मैकोट के दीपक कुमार ने तृतीय, यू0पी0एस0 गोपेश्वर के बादल ने चतुर्थ, जीआईसी ग्वाड देवलधार के मयंकदीप ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार यू0पी0एस0 गोपेश्वर के सागर नेगी व जीआईसी बैरागना के दिव्यांशु शर्मा को दिया गया।

अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए 03 किमी0 दौड़ में 153 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के आदित्य बर्त्वाल, ने प्रथम, क्राइस्ट एकेडमी के रूद्राश नेगी ने द्वितीय, जीआईसी ग्वाड देवलधार के सागर राणा ने तृतीय, प्रेम शान्ति एकेडमी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने चतुर्थ, जीआईसी बैरागना के तनिष ठाकुर ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड- देवलधार के अनुराग कुमार एवं रा0उ0मा0वि0 लासी के आर्यन को दिया गया।

अण्डर 18 वर्ष के बालकों के लिए 05 कि0मी0 दौड़ में 113 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने प्रथम, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के दिगम्बर कुवॅर ने द्वितीय, रा0ई0का0 माणा-घिंघराण के प्रियांशु बिष्ट ने तृतीय, जीआईसी नन्दानगर के हरीश सिंह ने चतुर्थ तथा के0वी0 गोपेश्वर के समीर विष्ट ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड देवलधार के अभिषेक पुरी एवं पीस पब्लिक स्कूल के आदित्य को दिया गया।

बालिका वर्ग
-अण्डर 12 वर्ष की बालिकाओं के लिए 02 कि0मी0 दौड में 108 बालिकाओं ने भाग लेकर जीआईसी डुग्री-मैकोट की बेबी ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना की हिमानी ने द्वितीय, के0वी0 गोपेश्वर की आभा ने तृतीय, जीजीएचएस नैग्वाड की प्राची नेगी ने चतुर्थ तथा जीआईसी बैंरागना की हेमवन्ती राणा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जेम्स एकेडमी गोपेश्वर की अर्पिता व के0वी0 गोपेश्वर की रियांशी को दिया गया।

2-अण्डर 16 वर्ष की बालिकाओं के लिए 03 कि0मी0 दौड में 96 बालिकाओं ने भाग लेकर यूपीएस गोपेश्वर के सृष्टि नेगी ने प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की टैमी ने द्वितीय, के0वी0 गोपेश्वर अदिती नेगी ने तृतीय, जीआईसी बैरागना के ईशा बर्त्वाल ने चतुर्थ, क्राइस्ट एकेडमी की रोशनी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार एसवीएम गोपेश्वर की ललिता फरस्वाण एवं के0वी0 गोपेश्वर की कल्पना को दिया गया।

उक्तानुसार स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी, चमोली डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया। दौड़ के निर्णायक सर्व श्री गोपाल सिंह विष्ट, के0सी0पन्त, कमलकिशोर सिंह, जयदीप झिक्वाण, रेखा रावत, संगीता कोहली, संतोषी चौहान, रमेश पंखोली, विकेन्द्र चौहान,, विजय सेमवाल, वी.एस. चौधरी, एन.एस.नेगी, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, विक्रम सिंह, सौरभ सिंह एवं अनूप सिंह रहे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष, आर0एस0रौतेला, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एनपीएस के प्रधानाध्यापक अजय कपरवाण, राजेश रावत, प्रेम शान्ति एकेडमी के नरेन्द्र सौरियाल एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के टीम प्रभारी तथा खिलाड़ी आदि मौजूद थे। क्रॉस कन्ट्री दौड के पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्री पृथ्वी सिंह रावत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सैनिक सम्मेलन में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स ने स्वयंसेवकों से किया सीधा संवाद, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करवाने में की प्रशंसा

Spread the love देहरादून ।कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना, आई.पी.एस. की अध्यक्षता में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूरखेड़ा, देहरादून में ‘‘होमगार्ड्स सैनिक सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। होमगार्ड्स सैनिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य होमगार्ड्स विभाग एवं स्वयंसेवकों की राज्यस्तर पर प्रसारित छवि को बेहतर बनाने, स्वयंसेवकों के मनोबल […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279