चमोली।जिले में अब तक लिए गए सभी 21 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में दो मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।
रविवार को 173 लोगों ने होम क्वारेन्टाइन अवधि पूरी की। कोबिड 19 संक्रमण के दृष्टिगत जिले में अभी भी 1564 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने रविवार को 38 गांवों में घर-घर जाकर 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप भी कर रही है।
जिले में रविवार को बाहर से आए 10 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया। फेसलिटी क्वारेन्टाइन में अब 80 लोगों को रखा गया है। लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराकर मदद कर रहा है, ताकि इन लोगों को दवा लेने जिले से बाहर न जाना पडे।
कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6083 लोगों से संपर्क किया गया है।