अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में जनसभा को संबोधित किया। वडोदरा में उन्होंन विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दिवाली पर वो वडोदरा आए हैं इसे लेकर विरोधियों को पेट में दर्द हो रहा है।
पीएम ने कहा कि विरोध करने वाले उन्हें कुछ कह नहीं सकते इसलिए चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैं। पीएम मोदी ने विरोधियों को नसीहत देते हुए यह भी कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर अंगुली उठाने का कोई हक नहीं है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वडोदरा में रोड शो हुआ। रोड शो के दौरान पीएम को साथ गुजरात के सीएम और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल रहे। कुछ दिन पहले कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने भी वडोदरा में रोड शो किया था।
पीएम मोदी ने रविवार को घोघा से दाहेज के बीच रो-रो फेरी का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी इस फेरी में सवार होकर घोघा से दाहेज पहुंचे। दाहेज में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नया मंत्र देते हुए कहा कि हमारे लिए पी फॉर पी है यानी पोर्ट फॉर प्रॉस्पेरिटी।
देश के बंदरगाह विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और हम ब्लू ईकोनॉमी पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा मानना है कि अकेले सागर माला प्रोजेक्ट से ही 1 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।
इससे पहले पीएम ने घोघा से दाहेज तक रो-रो फेरी में 100 दिव्यांग बच्चों के साथ पीएम मोदी दाहेज पहुंचे।
घोघा में उन्होंने फेरी के उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले लोग नावों से सफर करते थे और यह फेरी सेवा देश ही नहीं पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है।
पीएम ने कहा कि इस फेरी सर्विस की शुरुआत के साथ ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही बड़ी मात्रा में समय और ईंधन की बचत होगी। हम इस फेरी के माध्यम से और भी जगहों को जोड़ने की कोशिश करेंगे।
पीएम ने यूपीए सरकार पर भी इस दौरान निशाना साधा और कहा कि उस समय वापी से लेकर कच्छ तक विकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पर्यावरण के नाम पर हमारे उद्योंगो पर ताले लगाने की धमकी दी थी। लेकिन जब मुझे सेवा का मौक मिला तो परेशानियां दूर होती गईं।
इससे पहले दौरे के लिए पीएम रविवार को भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनका स्वागत किया। यहां से पीएम फेरी सेवा के पहले चरण की शुरुआत करने पहुंचे और अपने संबोधन के बाद पीएम ने 100 दिव्यांग बच्चों के साथ फेरी की पहली यात्रा की।